Samsung Galaxy M10, Realme C1 (2019), Asus ZenFone Max M2 और Xiaomi Redmi 6 में कौन बेहतर?

भारत में Galaxy M10 की सीधी भिड़ंत Realme C1 (2019), Asus ZenFone Max M2 और Xiaomi Redmi 6 से होगी।

Samsung Galaxy M10, Realme C1 (2019), Asus ZenFone Max M2 और Xiaomi Redmi 6 में कौन बेहतर?

Samsung Galaxy M10, Realme C1 (2019), Asus ZenFone Max M2 और Xiaomi Redmi 6 में कौन बेहतर?

ख़ास बातें
  • सैमसंग गैलेक्सी एम10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होती है
  • डुअल-सिम वाले रियलमी सी1 (2019) में 6.2 इंच डिस्प्ले है
  • स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस Asus ZenFone Max M2
विज्ञापन
दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung ने भारतीय बाजार में अपनी Galaxy M सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ के अंतर्गत Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 को लॉन्च किया गया है। युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर Galaxy M सीरीज़ को पेश किया गया है। Galaxy M10 स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो यह इनफिनिटी वी डिस्प्ले पैनल और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में जान फूंकने के लिए 3430 एमएएच की बैटरी है और सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। भारत में Galaxy M10 की सीधी भिड़ंत Oppo के सब-ब्रांड रियलमी के लेटेस्ट फोन Realme C1 (2019), Asus ZenFone Max M2 और Xiaomi Redmi 6 से होगी।
 

Samsung Galaxy M10 बनाम Realme C1 (2019) बनाम  Asus ZenFone Max M2 बनाम Xiaomi Redmi 6 की भारत में कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एम10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 8,990 रुपये में बेचा जाएगा। Samsung Galaxy M सीरीज़ का यह फोन Amazon.in और Samsung India ई-स्टोर पर की बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन चारकोल ब्लैक और ओसियन ब्लू रंग में मिलेगा।

रियलमी सी1 (2019) के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं। इस फोन की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में Realme C1 (2019) का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। रियलमी सी1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 8,499 रुपये है। Realme ब्रांड का यह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इच्छुक ग्राहक को पहली सेल के लिए 5 फरवरी तक का इंतज़ार करना होगा।

Asus ZenFone Max M2 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। यद दाम 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट का है। असूस ब्रांड का यह फोन Flipkart पर ब्लू और ब्लैक रंग में बेचा जाता है।

Xiaomi Redmi 6 को पिछले साल 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन पिछले साल नवंबर में रेडमी 6 की कीमत में इजाफा किया गया था। लेकिन कुछ दिनों पहले Redmi 6 हैंडसेट की कीमत में कटौती की गई थी। कीमत में कटौती के बाद अब यह हैंडसेट 7,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस दाम में आपको 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।  
 

Samsung Galaxy M10 vs Realme C1 (2019) vs Asus ZenFone Max M2 vs Xiaomi Redmi 6 के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम वाले सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वहीं दूसरी तरफ डुअल-सिम वाले रियलमी सी1 (2019) में 6.2 इंच डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में ग्राहकों कोiPhone X जैसा डिस्प्ले नॉच डिजाइन देखने को मिलेगा। Asus ब्रांड का जे़नफोन मैक्स एम2 (ZB632KL) स्मार्टफोन में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है तो वहीं Redmi 6 स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है।

अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। Galaxy M10 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी सी1 (2019) में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित Realme C1 (2019) के दो वेरिएंट होंगे- 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज।

Asus ब्रांड के ZenFone Max M2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम के दो विकल्प हैं। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज। शाओमी ब्रांड के रेडमी 6 में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 3 जीबी रैम के अलावा इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी/ 64 जीबी।

अब बात कैमरा सेटअप की। Samsung Galaxy M10 में दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 1.9 अपर्चर) का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी सेंसर फेस अनलॉक के काम भी आएगा। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो भी है।

Realme C1 (2019) में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे मिलेंगे, एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एआई फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए आपको 4,230 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Asus ZenFone Max M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप 4K वीडियो और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। Xiaomi Redmi 6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।

अब बात कनेक्टिविटी और बैटरी क्षमता की। सैमसंग गैलेक्सी एम10 डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ग्लोनास कनेक्टिविटी फीचर से लैस है। फोन में जान फूंकने के लिए 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है। Realme C1 (2019) में पावर बैकअप के लिए आपको 4,230 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। Asus ZenFone Max M2 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। रेडमी 6 में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  2. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  3. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  4. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  5. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  6. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
  7. बिटकॉइन पर ट्रंप की जीत का खुमार, 97,000 डॉलर से अधिक के नए हाई पर प्राइस
  8. OPPO Pad 3 Pro टैबलेट 9510mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. सिंगल चार्ज में 70 घंटे चलने वाले TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस
  10. 50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 के साथ Vivo Y300 5G लॉन्च, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »