Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जो कि इसके तुरंत लॉन्च की ओर इशारा देता है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-025F/DS है और लिस्टिंग से यह पुष्टि हो जाती है कि यह फोन डुअल-सिम स्मार्टफोन होगा। हालांकि, इसके अलावा यहां फोन से संबंधित अन्य जानकारियों का खुलासा नहीं होता, लेकिन यह फोन इसी मॉडल नंबर गीकबेंच पर भी लिस्ट हो चुका है। इस लिस्टिंग में सामने आया था कि यह फोन 3 जीबी रैम से लैस होगा और इसके ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर दिया जाएगा जिसकी बेस फ्रीक्वैंसी 1.80 गीगाहर्ट्ज़ होगी।
लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
Root MyGalaxy द्वारा सार्वजनिक की गई हैं। कथित Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन की BIS सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि यह फोन डुअल-सिम फंक्शन को सपोर्ट करेगा। हालांकि, Gadgets 360 द्वारा BIS लिस्टिंग की स्वतंत्र रूप से जांच नहीं की गई है।
आपको बता दें, यह स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, जैसे कि गीकबेंच पर यह फोन इसी SM-025F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। गीकबेंच लिस्टिंग में इस फोन का सिंगल-कोर स्कोर 128 और मल्टी-कोर स्कोर 486 था। इसके अलावा यब फोन एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा, जो कि एक एंट्री लेवल मॉडल हो सकता है।
ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन में दो स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-M025F_DS और SM-A025F_DS के साथ
लिस्ट हुए हैं। यह दोनों ही स्मार्टफोन Galaxy A02s नाम के साथ लिस्ट हैं। इससे इशारा मिलता है कि सैमसंग गैलेक्सी एम02 फोन Galaxy A02s या फिर Galaxy A02 का रीब्रांड वर्ज़न हो सकता है। यह फोन कथित रूप से वाई-फाई अलाइंस लिस्टिंग पर भी लिस्ट हुआ था, जहां यह फोन मॉडल नंबर SM-M025F/DS के साथ स्थित था और इस फोन में 2.4GHz वाई-फाई सपोर्ट मौजूद था।
इसके अलावा, Nemko AS वेबसाइट की
लिस्टिंग में कई सैमसंग फोन SM-A025F/DS, SM-A025F, SM-M025F/DS, SM-A025M/DS और SM-A025M मॉडल नंबर के साथ दिखे थे। SM-A025M मॉडल नंबर को लेकर माना जा रहा है कि यह Samsung Galaxy A02 का है। हालांकि, गैलेक्सी ए02 मॉडल नंबर के साथ SM-M025F/DS मॉडल नंबर वाला मॉडल नंबर लिस्ट है। तो ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि Galaxy A02 को कुछ रीज़न में गैलेक्सी एम02 के रूप में रीब्रांड किया जा सकता है।