गैलेक्सी जे5 प्राइम (2016) को लॉन्च हुए एक साल से ज़्यादा हो चुका है। और अब सैमसंग इसी महीने अपने गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017) को लॉन्च करने की तैयारी में है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं जिससे डिवाइस को जल्द लॉन्च किए जाने के संकेत मिलते हैं। इससे पहले हैंडसेट को अमेरिका की
एफसीसी के अलावा बेंचमार्क साइट पर देखा गया था।सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017) की लीक स्पेसिफिकेशन शीट को
HowTechHack ने साझा किया है। इससे आने वाले स्मार्टफोन के अधिकतर स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता है। शीट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017) में सैमसंग एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर होगा। इसमें ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जाएगा।
ख़बर है कि Galaxy J5 Prime (2017) में 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर होगा। स्मार्टफोन में एक 5 इंच एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। सैमसंग द्वारा कम कीमत रखने के चलते एमोलेड पैनल नहीं दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा नए गैलेक्सी जे5 प्राइम में आगे की तरफ़ एक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी होगी।
ओरिजिनल गैलेक्सी जे5 प्राइम को भारतीय मार्केट में 14,790 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। हैंडसेट में लॉन्च के समय 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज थी। लेकिन बाद में 14,900 रुपये की कीमत में कंपनी ने एक
32 जीबी वेरिएंट भी लॉन्च किया। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के साथ आया था लेकिन पिछले महीने ही इसे एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिला।