सैमसंग गैलेक्सी जे3 (6) स्मार्टफोन को
भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन गुरुवार से ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर 8,990 रुपये में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस हैंडसेट को दोपहिया चालकों को ध्यान में रखकर बनाया है। कंपनी ने इस मोबाइल में एक खास फ़ीचर दिया है जिसे 'एस बाइक मोड' का नाम दिया गया है।
अगर आप नया बजट हैंडसेट खरीदने का विचार कर रहे हैं तो
सैमसंग गैलेक्सी जे3 (6) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसकी 5 वजहें।
एस बाइक मोडसैमसंग ने बाइक राइडर को ध्यान में रखते हुए गैलेक्सी जे3 (6) में एस बाइक मोड फ़ीचर दिया है। इस फ़ीचर का मकसद यूज़र का बाइक चलाते वक्त फोन की टेंशन से मुक्ति दिलाना है। सैमसंग ने इस हैंडसेट के साथ एक एनएफसी स्टिकर दिया है जिसे आप अपनी बाइक के पेट्रोल टंकी पर चिपका सकते हैं। एस बाइक मोड टॉगल एक्टिवेट करने के साथ ही आपके लिए सुरक्षित सफर शुरू हो जाएगा। यह मोड एक्टिवेट रहने के दौरान आपको किसी भी फोन कॉल का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। स्मार्ट रिप्लाई फ़ीचर की मदद से 14 भाषाओं में रिकॉर्डेड मैसेज के जरिए फोन करने वाले शख्स को अपने आप जवाब भी मिलता रहेगा।
(पढ़ें:
सैमसंग गैलेक्सी जे3 (6) लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन)
यूएडीएस (अल्ट्रा डेटा सेविंग)सैमसंग अपने इस फ़ीचर को भी बढ़ा चढ़ाकर पेश करती रही है। इसे सैमसंग गैलेक्सी जे3 (6) का हिस्सा बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इस मोड को एक्टिव रखने पर यूज़र ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट एक्सेस करने के बावजूद 50 फीसदी तक कम इंटरनेट की खपत करते हैं। दरअसल, इस मोड को एक्टिव करने से बैकग्राउंड एक्टिविटी पर थोड़ा प्रतिबंध लग जाता है। और इसका असर इंटरनेट डेटा खपत पर पड़ता है। कंपनी के मुताबिक, इस मोड में यूज़र वीडियो स्ट्रीमिंग पर 50 फीसदी तक, शॉपिंग ऐप्स पर 40 फीसदी तक, न्यूज ऐप्स पर 50 फीसदी तक, इंटरनेट ब्राउजिंग पर 30 फीसदी तक डेटा बचा पाएंगे।
कीमतहालिया दिनों में सैमसंग की कोशिश भारत में ज्यादा से ज्यादा मोबाइल बजट रेंज में पेश करने की रही है। आज की तारीख में ज्यादातर यूज़र बजट रेंज का हैंडसेट ही खरीदना पसंद करते हैं। 8,990 रुपये में यह कहीं से भी महंगा सौदा नहीं है। खासकर एस बाइक मोड, अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड जैसे फ़ीचर को देखते हुए।
डिस्प्लेसैमसंग के इस फोन में 5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन एचडी है। मज़ेदार बात यह है कि इस कीमत में हमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले आमतौर पर नहीं देखने को मिलता। ऐसे में आप सस्ती कीमत में यह फ़ीचर भी नहीं खोना चाहेंगे।
ब्रांडसैमसंग, बस नाम ही काफी है। सैमसंग एक भरोसेमंद ब्रांड है। यह कंपनी किसी भी हैंडसेट को लॉन्च करने के पहले उसकी टेस्टिंग अच्छे से करती है। ऐसे में खराब प्रोडक्ट मिलने की संभावना कम है। लेकिन अगर ऐसा होता भी है तो सैमसंग के ग्राहक सेवा केंद्र पूरे देशभर में मौजूद हैं। यानी मोबाइल खराब होने की स्थिति में आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।