Samsung Galaxy J2 Core 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए किसी प्रकार का ऑनलाइन इवेंट नहीं किया गया है। यह फोन 2018 में लॉन्च किए गए Galaxy J2 Core का अपग्रेड मॉडल है। दोनों फोन के लॉन्च के बीच दो साल का अंतर है, फिर भी गैलेक्सी जे2 कोर 2020 और पिछले मॉडल के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन में बहुत कम अंतर शामिल हैं। कंपनी ने पिछले साल अपनी स्मार्टफोन सीरीज़ में कुछ बदलाव किए थे। सैमसंग ने गैलेक्सी जे-सीरीज़ को गैलेक्सी ए-सीरीज़ के साथ बदल दिया था और तब से जे-सीरीज़ में कोई नया फोन लॉन्च नहीं किया गया था, लेकिन अब अचानक इस सीरीज़ में Galaxy J2 Core 2020 का लॉन्च होना आश्चर्य की बात है।
Samsung Galaxy J2 Core 2020 price, availability
सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर 2020 के 1 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज विकल्प की भारत में कीमत 6,299 रुपये है। फोन आधिकारिक
सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Galaxy J2 Core 2020 को 296.51 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले ईएमआई विकल्पों के साथ लिस्ट किया है। स्मार्टफोन की डिलिवरी मई के अंत में निर्धारित है, संभवतः लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण।
Samsung Galaxy J2 Core 2020 specifications
डुअल-सिम (माइक्रो) सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर 2020 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो वर्ज़न) पर चलता है। स्मार्टफोन 5-इंच क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है और यह 1 जीबी रैम के साथ आने वाले एक अज्ञात 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट पर काम करता है। Samsung ने Galaxy J2 Core (2020) में 16 जीबी स्टोरेज दी है, जिसे समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी तुलना में 2018 मॉडल में केवल 8 जीबी स्टोरेज की पेशकश की गई थी।
इसमें पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर और एक एलईडी फ्लैश के साथ आता है। गैलेक्सी जे2 कोर (2020) में फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल कैमरा है। Galaxy J2 Core 2020 स्मार्टफोन 2,600 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी से लैस है और कंपनी का दावा है कि यह 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 22 घंटे तक का टॉक टाइम और 91 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक दे सकती है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 143.4x72.1x8.9 मिलिमीटर और वज़न 2018 मॉडल की तरह 154 ग्राम है। गैलेक्सी जे2 कोर 2020 में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।