सैमसंग का जे सीरीज का नया स्मार्टफोन एक बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। मॉडल नंबर एसएम-जे210एफ नाम से लस्ट हुए इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को अगली जेनरेशन का गैलेक्सी जे2 कहा जा रहा है। बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर हुई
लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग के इस नए हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर पर चलने पर स्प्रेडट्रम एससी8830 प्रोसेसर होगा।
बात करें दूसरे स्पेसिफिकेशन की तो सैमसंग गैलेक्सी जे2 स्मार्टफोन में 1.5 जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो के साथ आएगा। याद दिला दें, गैलेक्सी जे2 (2016) के बारे में इससे पहले इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट ज़ौबा की लिस्टिंग में जानकारी सामने आई थी। तब इस स्मार्टफोन के पिछले गैलेक्सी जे2 स्मार्टफोन की कीमत में ही आने का भी खुलासा हुआ था।
अभी तक सैमसंग के इसनए स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है। फिलहाल यहजानकारी भी नहीं मिली है कि यह स्मार्टफोन कब लॉन्च किया जाएगा।
याद दिला दें,
सैमसंग गैलेक्सी जे2 में 4.7 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सोनॉस 3475 प्रोसेसर के साथ 1जीबी का रैम होगा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी जे2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके ऊपर टचविज़ यूज़र इंटरफेस मौजूद होगा। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट मौजूद है और इसका डाइमेंशन है 136.5x69x8.4 मिलीमीटर।