Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 25,000 रुपये से कम हो सकती है, जिसकी जानकारी टिप्सटर द्वारा साझा की गई है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने कथित रूप से F सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारी कर रही है। टिप्सटर का दावा है कि यह स्मार्टफोन दमदार एक्सिनोस प्रोसेसर से लैस होगा। रिपोर्ट यह भी बताती है कि फोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, जिसमें ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड (BIS) और ब्लूटूथ एसआईजी शामिल है। यह स्मार्टफोन कथित रूप से Samsung India सपोर्ट पेज पर भी लिस्ट किया जा चुका है। अफवाहें यह भी बताती है कि यह फोन अन्य मार्केट में Galaxy E62 के नाम से जाना जा सकता है।
टिप्सटर मुकुल शर्मा के
ट्वीट के मुताबिक
Samsung इन दिनों F सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारी कर रही है, जो कि Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन हो सकता है। अपने ट्वीट में टिप्सटर ने कहा कि यह फोन उस प्रोसेसर से लैस होगा, जिसका गीकबेंच पर मल्टी-कोर स्कोर 2401 है। मुकुल शर्मा ने यह भी दावा किया कि यह स्मार्टफोन मार्केट का #FullOnSpeedy हैंडसेट होगा और इसमें फ्लैगशिप-स्तर का अनुभव प्रदान किया जाएगा। अंत में इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि इसकी कीमत भारत में 25,000 रुपये से कम होगी।
जैसे कि हमने बताया सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन
कथित रूप से ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर लिस्ट हो चुका है, जहां इसका नंबर SM-E625F_DS के साथ लिस्ट है। साइट पर ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट की जानकारी मिली है। यह फोन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर भी लिस्ट हुआ था। वहीं कथित लीक हुए तस्वीरों में फोन का वर्गाकार रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला था।
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 कथित रूप से BIS वेबसाइट पर इसी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। यदि यह खबर सही साबित होती है कि संभावना है कि गैलेक्सी एफ62 फोन में एक्सिनोस 9825 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स दिया जा सकता है। खबरें, तो यह भी है कि सैमसंग ने इस फोन का प्रोडक्शन ग्रेटर नोएडा की फैक्टरी में करना शुरू भी कर दिया है।