Samsung Galaxy F41 की पहली सेल Flipkart पर शुरू, इन ऑफर्स के साथ खरीदे

सेल में Samsung Galaxy F41 के 6 जीबी + 64 जीबी मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है। वहीं, फोन के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, सेल खत्म होने के बाद दोनों वेरिएंट्स की कीमत 16,999 रुपये और 17,999 रुपये होगी।

Samsung Galaxy F41 की पहली सेल Flipkart पर शुरू, इन ऑफर्स के साथ खरीदे

Samsung Galaxy F41 को फ्यूज़न ग्रीन, फ्यूज़न ब्लू और फ्यूज़न ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए होगा उपलब्ध

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy F41 में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे तीन कलर ऑप्शन
  • SBI कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट
  • सैमसंग गैलेक्सी एफ41 फोन में मौजूद है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
विज्ञापन
Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन की सेल भारत में शुरू हो चुकी है। यह फोन इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और अब Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान इसे पहली बार खरीद के लिए उपलब्ध कराया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी एफ41 फोन Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्लिपकार्ट ने सैमसंग गैलेक्सी एफ41 फोन के लिए सेल के दौरान कई ऑफर्स पेश किए है, और इसके अलावा इस फोन की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती भी की गई है।   
 

Samsung Galaxy F41 price in India, sale

भारत में Samsung Galaxy F41 के 6 जीबी + 64 जीबी मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है। वहीं, फोन के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को फ्यूज़न ग्रीन, फ्यूज़न ब्लू और फ्यूज़न ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद के लिअ उपलब्ध होगा। आपको बता दें, यह कीमत Big Billion Days सेल के दौरान पेश की गई है। हालांकि, सेल खत्म होने के बाद 21 अक्टूबर से सैमसंग गैलेक्सी एफ41 के दोनों वेरिएंट्स की कीमत 16,999 रुपये और 17,999 रुपये होगी। फिलहाल, सीमित समय के लिए सेल के दौरान इन पर 1,500 रुपये की छूट दी गई है।

Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान, ग्राहकों को प्रीपेड ट्रांसजेक्शन पर 1,000 रुपये की और SBI कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। Flipkart Smart Upgrade भी इस सेल का हिस्सा है, जिसमें ग्राहक गैलेक्सी एफ41 की कीमत का 70 प्रतिशत देकर इस फोन को खरीद सकते हैं। यह प्लान केवल क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए भुगतान करने पर उपलब्ध होगा। 12 महीने बाद ग्राहक फ्लिपकार्ट पर नए फोन को अपग्रेड कर सकता है और उसे पहले खरीदा हुआ फोन वापस करना होगा।
 

Samsung Galaxy F41 specifications

डुअल-सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी एफ41 एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI Core पर चलता है और इसमें 420 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.4-इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले मिलता है। फोन Exynos 9611 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ जोड़ा गया है।

Galaxy F41 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आने वाला 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और लाइव फोकस सपोर्ट के साथ 5-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलता है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलेगा।

सैमसंग ने बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और कनेक्टिविटी विकल्पों में 4 जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिया गया है। फोन में 128 जीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh बैटरी से लैस आता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक चार्ज पर 21 घंटे तक ब्राउज़िंग टाइम या 48 घंटे तक वॉयस कॉलिंग बैकअप देने में सक्षम है। फोन की मोटाई 8.9 एमएम और वज़न 191 ग्राम है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple AirTag को टक्कर देने के लिए Moto Tag होने वाला है भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
  2. Google की Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत शिफ्ट करने की तैयारी
  3. Oppo K12s ने 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ दी दस्तक, जानें क्या है खास
  4. Vivo ने भारत में लॉन्च किया T4 5G, डुअल रियर कैमरा यूनिट, 7,300mAh की बैटरी
  5. Elista ने लॉन्च किए 6 नए AC, 45 डिग्री सेल्सियस में भी देंगे कूलिंग, जानें फीचर्स
  6. BGMI प्लेयर्स को बड़ा तोहफा, इन 24 रिडीम कोड में दिए जा रहे हैं धांसू रिवॉर्ड्स, ऐसे करें यूज
  7. Vivo Watch 5 हुई लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ 22 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  8. Honor X60 GT फोन 16GB तक रैम, 6300mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  9. 50MP कैमरा, 6620mAh बैटरी के साथ Huawei Enjoy 80 लॉन्च, जानें फीचर्स
  10. Vivo X200 Ultra vs Vivo X200s: कौन सा फ्लैगशिप फोन है बेस्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »