Samsung अपने मिड-रेंज पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए Galaxy F17 5G और M17 5G पर काम कर रहा है।
Photo Credit: Samsung
Samsung ने हाल ही में भारत में Galaxy A17 5G (ऊपर फोटो में) को भी लॉन्च किया था
Samsung अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी की F-सीरीज और M-सीरीज के नए मॉडल - Galaxy F17 5G और Galaxy M17 5G के लॉन्च के जल्द लॉन्च होने की संभावना है। अब, लॉन्च से पहले Galaxy F17 5G के डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। वहीं,इसकी कीमत को भी शेयर किया गया है। फोन में Super AMOLED डिस्प्ले, Exynos 1330 चिपसेट, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स बताए जा रहे हैं। वहीं Galaxy M17 5G के लिए भी समान प्राइस ब्रैकेट और हार्डवेयर का अनुमान है।
SmartPrix की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy F17 5G का बेस वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 14,499 रुपये बताई जा रही है। वहीं, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत लगभग 15,999 रुपये हो सकती है। इस प्राइस रेंज को देखते हुए, यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में सीधा मुकाबला देगा।
स्पेसिफिकेशन्स को भी लीक किया गया है। Galaxy F17 5G में 6.7-इंच Full HD+ Super AMOLED स्क्रीन मिल सकती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। पैनल Gorilla Glass प्रोटेक्शन से लैस होगा। बिल्ड भी IP54 रेटेड मिल सकता है। इसकी थिकनेस केवल 7.5mm बताई गई है।
नए Galaxy फोन में Exynos 1330 (6nm) चिपसेट मिलने की संभावना है और साथ ही यह Android 15-बेस्ड One UI 7 पर चल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस मॉडल के लिए 6 साल तक का OS और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर सकती है।
कैमरा सेटअप भी काफी दिलचस्प लग रहा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ, 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा होने का दावा किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। बैटरी के मामले में Galaxy F17 5G 5000mAh कैपेसिटी लेकर आ सकता है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
हालांकि, इन सभी स्पेसिफिकेशंस और कीमतों की अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। Galaxy F17 5G की लॉन्च डेट भी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 4 सितंबर को होने वाले Samsung Galaxy इवेंट में इस फोन से पर्दा उठ सकता है।
Samsung Galaxy F17 5G को 4 सितंबर को होने वाले Galaxy इवेंट में पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है।
लीक्स के अनुसार, Galaxy F17 5G का बेस वेरिएंट (4GB + 128GB) 14,499 रुपये का हो सकता है। वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 15,999 रुपये बताई जा रही है।
फोन में Samsung का 6nm Exynos 1330 चिपसेट दिया जा सकता है।
Galaxy F17 5G में 6.7-इंच Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस शामिल होगा। फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
फोन में 5000mAh बैटरी मिलने की संभावना है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung इस फोन के लिए 6 साल तक का OS और सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन