Samsung स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कंपनी ने नए साल में सस्ते फोन का गिफ्ट दिया है। कंपनी अपने अपकमिंग बजट फोन Samsung Galaxy F04 को 4 जनवरी को ही लॉन्च करने जा रही है जिसके लिए अधिकारिक रूप से पुष्टि भी कर दी गई है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा। Flipkart पर इसके लिए एक लॉन्च पेज भी लाइव हो गया है। साथ में फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस से भी पर्दा हटा दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम देखने को मिलेगी और 5000एमएएच बैटरी जैसे आकर्षक फीचर्स होंगे। इतना ही नहीं, कंपनी ये भी कंफर्म कर दिया है कि इसकी कीमत कितनी होने वाली है। इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Samsung Galaxy F04 की लॉन्च टाइमलाइन
Samsung 2023 की शुरुआत सैमसंग के सस्ते स्मार्टफोन (Samsung Cheapest phone) के लॉन्च से करने जा रही है। यह
Flipkart पर खास तौर से लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्च डेट 4 जनवरी के लिए कन्फर्म कर दी गई है। फोन के लॉन्च का समय दोपहर 12 बजे के लिए निर्धारित है।
Samsung Galaxy F04 की कीमत, उपलब्धता
Samsung Galaxy F04 के लिए कंपनी ने कीमत का इशारा भी दे दिया है। पेज पर इसकी कीमत 7,xxx लिखी गई है। इसका मतलब है कि यह फोन जाहिर तौर पर 8 हजार से कम में
लॉन्च होने वाला है। हालिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया था कि इसकी कीमत 7,499 रुपये हो सकती है। अब जिस तरह से कंपनी ने इसका प्राइस मेंशन किया है, रिपोर्ट्स की बात सच साबित होती दिख रही है। फोन को बेहद स्टाइलिश लुक दिया गया है। इसे कंपनी जेड पर्पल और ओपल ग्रीन में पेश करने जा रही है।
Samsung Galaxy F04 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F04 कंपनी का एक लो बजट फोन है जिसमें 6.5 इंच डिस्प्ले है जो कि एक एचडी प्लस पैनल है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल दिया गया है जिसमें 5MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन में रैम प्लस फीचर के साथ 8GB तक RAM दी गई है। इसमें रियर में डुअल कैमरा हो सकता है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का होगा और साथ में 2 मेगापिक्सल के सेकंडरी कैमरा होगा। हालांकि कैमरा डिटेल्स अभी कंपनी ने अधिकारिक रूप से कंफर्म नहीं की हैं। फोन में MediaTek Helio P35 चिपसेट दिया गया है।
इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच की है। यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आने वाला है। इसके साथ कंपनी ने दो बार OS अपडेट देने की बात कही है। फोन को फ्लिपकार्ट यूनीक फोन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है।