दक्षिण कोरिया की टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग 26 मई को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इवेंट में कंपनी अपनी नई सी-सीरीज के दो स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। सैमसंग गैलेक्सी सी सीरीज के इन स्मार्टफोन को चीन में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।
आधिकारिक इनवाइट में कहीं भी सैमसंग के स्मार्टफोन का तो ज़िक्र नहीं है। लेकिन हाल के दिनों में लीक हुई जानकारियों के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी सी5 और गैलेक्सी सी7 से पर्दा उठा सकती है। वहीं, चीन में जारी हुई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी सी5 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,400 रुपये) और गैलेक्सी सी7 की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपये) होगी।
दोनों ही स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट और मेटल बॉडी वाले होंगे। इन हैंडसेट की एक अहम खासियत सैमसंग के अल्ट्रा हाई क्वालिटी ऑडियो होगी।
पुरानी रिपोर्ट की मानें तो गैलेक्सी सी5 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी सी7 में 5.7 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। दोनों ही स्मार्टफोन के बीच मुख्य अंतर साइज़ का होगा, बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे होंगे। दोनों ही स्मार्टफोन 64-बिट स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएंगे। गैलेक्सी सी5 और गैलेक्सी सी7 में 16 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे होंगे। स्टोरेज 32 जीबी रहने की उम्मीद है। इन्हें सिल्वर, गोल्ड, पिंक और ग्रे कलर में लॉन्च किया जाएगा।
गैलेक्सी सी5 और गैलेक्सी सी7 को सिर्फ ऑनलाइन बेचा जाएगा। सैमसंग पहली बार किसी स्मार्टफोन के साथ ऐसा करने वाली है। दोनों ही स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने का दावा किया गया है।