दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung जल्द Galaxy A8s स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। सैमसंग गैलेक्सी ए8एस पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो Infinity-O डिस्प्ले के साथ आएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले कई लीक रिपोर्ट एवं तस्वीरें सामने आने लगी हैं। हाल ही लीक हुई एक तस्वीर से Samsung Galaxy A8s के डिजाइन का पता चला था। लीक तस्वीर के मुताबिक, सैमसंग ब्रांड का यह फोन अनोखे सेल्फी कटआउट वाले इनफिनिटी ओ डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
डिजाइन के अलावा स्क्रीन प्रोटेक्टर की तस्वीर को भी लीक कर दिया गया है। अब हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में Galaxy A8s के स्पेसिफिकेशन लीक किए गए हैं। जर्मन वेबसाइट AllAboutSamsung पर मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A8s में फुल एचडी+ वाला 6.39 इंच डिस्प्ले, फोन में जान फूंकने के लिए 3,400एमएएच की बैटरी और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट हो सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए
Galaxy A8s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम होगी।
Photo Credit: AllAboutSamsung
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। उम्मीद है कि सैमसंग ब्रांड का यह स्मार्टफोन एलसीडी डिस्प्ले के साथ आ सकता है। अब बात कैमरा की। Samsung Galaxy A8s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में 24 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल के तीन सेंसर होंगे।
Photo Credit: Twitter/ Ice Universe
सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जिसे डिस्प्ले पर मौजूद अनोखे होल में जगह मिलेगी। फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.11x74.88x7.38 मिलीमीटर हो सकती है। रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि Samsung Galaxy A8s को जनवरी 2019 में ब्लैक-ग्रे ग्रेडिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
SamsungMobile.News द्वारा किए
ट्वीट के मुताबिक, होल का साइज 6.7 मिलीमीटर होगा। साथ ही कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy S10 में भी इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले होगी। लेकिन सैमसंग गैलेक्सी एस10 में मौजूद कटआउट का साइज 2 से 3 मिलीमीटर तक हो सकता है। हालांकि,अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि Galaxy S10 के कौन से वेरिएंट में Infinity-O डिस्प्ले मिलेगी। इस बीच टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने Galaxy A8s के कथित
स्क्रीन प्रोटेक्टर की एक तस्वीर को लीक कर दिया है।