Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन की कीमत भारत में लॉन्च के बाद पहली बार बढ़ी है। बता दें, यह स्मार्टफोन मार्च महीने में भारत में लॉन्च किया गया था, जो कि दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता था। नई कीमतों को Samsung.com वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, वहीं फोन स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है।
Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन की
कीमतों में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,499 रुपये थी, लेकिन 1,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब यह 27,499 रुपये हो गई है। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 28,999 रुपये हो गई है, जो कि पहले 27,999 रुपये थी। नई कीमतों को Samsung.com वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है।
Samsung Galaxy A52 specifications
ड्यूल सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी ए52 फोन
एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3.1 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 720G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक रैम मिलेगी। फोटोग्राफी की बात करें, तो कंपनी ने इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन, एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung में इसमें 256 जीबी की स्टोरेज की हुई है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
गैलेक्सी ए52 में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का डायमेंशन 159.9x75.1x8.4mm और भार 189 ग्राम है।