Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन की कीमत यूरोपियन मार्केट में लॉन्च से पहले लीक हो गई हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन और सैमसंग गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन कथित रूप से German price comparison साइट पर लिस्ट हुई है, जहां फोन की कीमते अपने पिछले स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 जैसी ही दिखी हैं। आगामी मिड-रेंज फोन इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किए जा सकते हैं।
Galaxy Club की
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Samsung Galaxy A52 और
Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन की यूरोपियन कीमत जर्मन प्राइस कम्पेरिज़न साइट Idealo पर लिस्ट हुई हैं।
Samsung Galaxy A52 price (expected)
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए52 4जी फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 369 (लगभग 32,700 रुपये) होगी। वहीं, इसके के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 429 (लगभग 38,000 रुपये) होगी।
सैमसंग गैलेक्सी ए52 के 5जी वेरिएंट के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 459 (लगभग 40,700) होगी। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 509 (लगभग 45,100 रुपये) होगी।
Samsung Galaxy A72 price (expected)
सैमसंग गैलेक्सी ए72 4जी स्मार्टफोन की बात करें, तो रिपोर्ट के अनुसार इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 449 (लगभग 39,800 रुपये) होगी। वहीं, इसके के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 509 (लगभग 45,100 रुपये) हो सकती है।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में संकेत मिले थे कि सैमसंग गैलेक्सी ए72 के 5जी की कीमत $600 (लगभग 43,900 रुपये) होगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि यह सैमसंग फोन मार्च 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही पिछले कुछ हफ्तों से सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हो चुका है, और इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है।