Samsung Galaxy A50s यूज़र्स के लिए कंपनी ने Android 10 पर आधारित One UI 2.0 अपडेट जारी कर दिया है। सैमसंग ने एंड्रॉयड 10 अपडेट पाने वाले अपने स्मार्टफोन की एक लिस्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक, गैलेक्सी ए50एस को यह अपडेट अप्रैल में मिलनी थी। लेकिन कंपनी ने टाइमलाइन से पहले ही गैलेक्सी ए50एस यूज़र्स के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट जारी कर दिया है। हालांकि बता दें कि यह अपडेट फिलहाल वियतनाम के यूज़र्स के लिए जारी किया गया है। यह अपडेट सॉफ्टवेयर वर्ज़न A507FNXXU3BTB2 के साथ आता है और इसमें फरवरी 2020 सिक्योरिटी पैच भी दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग ने अपने भारत में Galaxy A30 के लिए भी एंड्रॉयड 10 अपडेट जारी किया है।
SamMobile की
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ए50एस को वियतनाम में एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 अपडेट मिला है। यह अपडेट A507FNXXU3BTB2 सॉफ्टवेयर वर्ज़न के साथ आता है और
Galaxy A50s को फरवरी 2020 सिक्योरिटी पैच पर अपग्रेड कर देता है।
(पढ़े:
Samsung Galaxy A30 के लिए जारी हुआ Android 10 पर आधारित One UI 2.0 अपडेट)
रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि अपडेट फोन में Android 10 के कोर फीचर्स जोड़ता है। इनमें सिस्टम वाइड डार्क मोड, एंड्रॉयड 10 के नए गेस्चर नेविगेशन, बेहतर लोकेशन और प्राइवेसी कंट्रोल शामिल हैं। इसके अलावा अब
सैमसंग गैलेक्सी ए50एस यूज़र्स डिजिटल वेलबींग का फायदा भी ले सकते हैं।
नया वन यूआई 2.0 अपडेट यूआई में भी सुधार करता है। हालांकि इस अपडेट में कंपनी ने बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर को हटा दिया है। बता दें कि भारत में गैलेक्सी ए30 को मिले अपडेट में भी कंपनी ने इसी तरह कुछ बिल्ट-इन फीचर्स को हटा दिया है। गैलेक्सी ए50एस को वियतनाम में निर्धारित समय से पहले अपडेट मिलना और भारत में
गैलेक्सी ए30 के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी होना, कहीं ना कहीं सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर सैमसंग की गंभीरता को साफ दर्शा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही कंपनी इस अपडेट को भारतीय गैलेक्सी ए50एस यूज़र्स के लिए भी जारी कर सकती है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इस बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।