Samsung Galaxy A50s स्मार्टफोन को SM-A507FN मॉडल नंबर के साथ AnTuTu की वेबसाइट पर लिस्ट किए जाने की खबर है। अंतूतू लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। लिस्टिंग में फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन का भी ज़िक्र किया गया है। यह सैमसंग गैलेक्सी ए50एस के नाम से लॉन्च हो सकता है। इससे पहले गीकबेंच की वेबसाइट पर फोन को सैमसंग के एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया था। इसके अलावा SM-A562N और SM-A561F मॉडल नंबर वाले दो नए सैमसंग फोन के बारे में भी जानकारी सामने आई है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 9 पाई से लैस हैं और माना जा रहा है कि ये सैमसंग गैलेक्सी ए50 के वेरिएंट हो सकते हैं।
AnTuTu वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, SM-A507FN मॉडल नंबर वाले
सैमसंग फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 9 पाई है। इसके अतिरिक्त लिस्टिंग में फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ज़िक्र है।
लेटेस्ट लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung के फोन को अंतूतू टेस्ट में 151,136 प्वाइंट मिले। हालांकि, इससे नए मॉडल के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
माना जा रहा है कि SM-A507FN मॉडल नंबर वाला सैमसंग फोन
गैलेक्सी ए50 का ही अपग्रेड होगा। इसलिए यह सैमसंग गैलेक्सी ए50एस के नाम से लॉन्च हो सकता है।
अंतूतू लिस्टिंग के अलावा, SM-A562N और SM-A561F मॉडल नंबर वाले दो सैमसंग फोन वाई-फाई एलायंस की वेबसाइट पर लिस्ट हुए हैं। मॉडल नंबर तो यही इशारा देते हैं कि ये हैंडसेट गैलेक्सी ए50 के नए वेरिएंट होंगे।
Wi-Fi Alliance साइट के मुताबिक, दोनों ही सैमसंग फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेंगे और डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।
मायस्मार्टप्राइस का मानना है कि सैमसंग अपने लोकप्रिय हैंडसेट गैलेक्सी ए50 के नए वेरिएंट पेश करने की जगह गैलेक्सी ए सीरीज़ का नया फोन भी मार्केट में उतार सकती है। हालांकि, कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए10 के बाद मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी ए10ई को उतारा था। इसके बाद सैमसंग गैलेक्सी ए10एस को लाने की चर्चा है। ऐसे में गैलेक्सी ए50 के नए वेरिेएंट लॉन्च हो सकते हैं।