Samsung Galaxy A41 लॉन्च से बहुत दूर नहीं!

Samsung Galaxy A41 की यह ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग 6 मार्च की है, जिसमें फोन को मॉडल नंबर SM-A415_DSM और SM-A415F_DSN के साथ लिस्ट किया गया है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 7 मार्च 2020 15:17 IST
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy A41 को ब्लूटूथ और वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिल गया है
  • फोन के पिछले लीक रेंडर्स में इनफिनिटी-यू डिस्प्ले देखा गया है
  • खबर है कि गैलेक्सी ए41 ग्लॉसी व्हाइट और मैटे ब्लैक फिनिश के साथ आएगा

Samsung Galaxy A41 मौजूदा गैलेक्सी ए40 स्मार्टफोन का अपग्रेड होगा

Samsung Galaxy A41 को ब्लूटूथ एसआईजी और वाई-फाई एलायंस से सर्टिफिकेशन मिल गया है। जाहिर है कि इस फोन को ब्लूटूथ और वाई-फाई एजेंसी से सर्टिफिकेशन मिलने का मतलब फोन पर तेजी से काम चालू है और यह लॉन्च से ज्यादा दूर नहीं है। स्मार्टफोन को लेकर अभी तक ज्यादा लीक्स नहीं आए हैं, लेकिन इन दो सर्टिफिकेशन से पहले आगामी सैमसंग गैलेक्सी फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा जा चुका है। ब्लूटूथ एसआईजी और वाई-फाई एलायंस वेबसाइटों पर यह सैमसंग फोन मॉडल नंबर SM-A415F/DSM और SM-A415F/DSN के साथ दिखाई दिया है। दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी दिग्गज Galaxy A41 को मार्केट में जल्द पेश कर सकती है। याद दिला दें कि सैमसंग ने आगामी गैलेक्सी ए41 के पिछले मॉडल Galaxy A40 को मार्च 2019 में लॉन्च किया था।

ब्लूटूथ एसआईजी की यह लिस्टिंग 6 मार्च की है, जिसमें फोन को मॉडल नंबर SM-A415_DSM और SM-A415F_DSN के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में साफ-साफ सैमसंग गैलेक्सी ए41 का नाम दिखाई देता है। सर्टिफिकेशन से यह भी पुष्टी हो जाती है कि फोन ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
 

Bluetooth SIG लिस्टिंग की तरह यह फोन वाई-फाई एलायंस साइट पर भी SM-415F/DSM और SM-415F/DSN मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। दोनों मॉडल को यह सर्टिफिकेशन 6 मार्च को मिला है। सर्टिफिकेशन से यह भी जानकारी मिलती है कि सैमसंग गैलेक्सी ए41 एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा और इसमें वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट के साथ डुअल बैंड वाई-फाई 802.11ac होगा।
 

दोनों सर्टिफिकेशन में Samsung Galaxy A41 की स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यदि हम पिछली लीक्स या अफवाहों पर को सच मानें तो हमें इस आगामी सैमसंग फोन की कई मुख्य स्पेसिफिकेशन का अंदाज़ा जरूर मिला है। कुछ समय पहले हमें गैलेक्सी ए41 के कथित हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर (ग्राफिक्स द्वारा बनाई तस्वीर) देखने को मिले थे, जिनसे ना केवल स्मार्टफोन के डिज़ाइन की झलक मिली, बल्कि इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन का अंदाज़ा भी मिला। लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि फोन इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले के साथ आएगा। लीक में Samsung Galaxy A41 में ट्रिपल रियर कैमरा शामिल होने की भी जानकारी मिल चुकी है।

रेंडरर्स से यह भी जानकारी मिली थी कि फोन ग्लॉसी व्हाइट और मैटे ब्लैक फिनिश में लॉन्च होगा और इसमें ऐज मेटल के बने होंगे। सैमसंग गैलेक्सी ए41 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल निचले हिस्से पर दिए जाएगा, जबकि पावर और वॉल्यूम बटन दायें किनारे पर सेट होंगे। डिस्प्ले किनारों से सपाट होगा।
Advertisement

लीक में बताई गई स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy A41 में 6 से 6.1 इंच साइज़ का डिस्प्ले दिए जाने का दावा है। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल होने की भी उम्मीद है। रेंडर में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाई दिया था, जो संभावित फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल होने की तरफ इशारा करता है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.10 इंच

प्रोसेसर

ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

25-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

3500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. उत्तर प्रदेश का यह शहर बनने जा रहा है AI City, सरकार ने किया 10,732 करोड़ रुपये का निवेश
  2. Oppo के Find X9 Pro में मिल सकती है 7,500mAh की पावरफुल बैटरी
  3. Samsung के Galaxy A17 में मिल सकता है नया कैमरा मॉड्यूल, Exynos 1380 चिपसेट
  4. Tecno Pova 7 Pro vs Moto G96 5G vs Samsung Galaxy M36 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo के Find X9 Pro में मिल सकती है 7,500mAh की पावरफुल बैटरी
  2. Moto G86 Power 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा
  3. धरती की निगरानी के लिए कल NISAR सैटेलाइट लॉन्च करेंगे ISRO और NASA
  4. Samsung के Galaxy A17 में मिल सकता है नया कैमरा मॉड्यूल, Exynos 1380 चिपसेट
  5. WhatsApp कैमरा से भी आएगी बढ़िया लो-लाइट फोटो! जानिए कब मिलेगा फीचर
  6. अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन्स अब मेड इन इंडिया
  7. Redmi 15 5G में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले महीने होगा लॉन्च
  8. Amazon Echo Show 5 3rd Gen भारत में लॉन्च, Alexa के साथ घर के ये डिवाइस कर पाएंगे कंट्रोल
  9. Realme Narzo 80 5G सीरीज के इन 2 मॉडल्स पर Rs 2,500 तक की फ्लैट छूट, यहां मिलेगी डील
  10. U&I ने लॉन्च किए TWS ईयरफोन्स, साउंडबार और चार्जर, कीमत 499 रुपये से शुरू
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.