Samsung Galaxy A41 को लेकर भी अब लीक्स आने शुरू हो गए हैं। स्मार्टफोन गैलेक्सी ए-सीरीज़ का मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा और अब नया लीक इस फोन के डिज़ाइन की झलक दिखाता है। गैलेक्सी ए41 का नया लीक एक कथित हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर (ग्राफिक्स द्वारा बनाई तस्वीर) है, जो ना केवल स्मार्टफोन के डिज़ाइन की झलक दिखाता है, बल्कि इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन का अंदाज़ा भी देता है। बता दें सैमसंग ने पिछले साल दिसंबर में गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 को लॉन्च किया था और अब गैलेक्सी ए11, गैलेक्सी ए21 और गैलेक्सी ए41 को लेकर आ रहे लीक्स इनके जल्द लॉन्च होने की तरफ इशारा कर रहे हैं। लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि फोन इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले के साथ आएगा। इस लीक में Samsung Galaxy A41 में ट्रिपल रियर कैमरा शामिल होने की भी जानकारी मिलती है।
सैमसंग गैलेक्सी ए41 के इन कथित रेंडरर्स को टिपस्टर OneLeaks के साथ मिलकर PriceBaba ने
साझा किए गए हैं। रेंडर्स से पता चलता है कि फोन में इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले होगा और इसके चारों ओर पतले बेज़ेल होंगे। फोन के नीचे की तरफ छोटी चिन होगी और बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। बैक पैनल के ऊपरी बायीं तरफ दिया गया यह रियर कैमरा सेटअप आयताकार-आकार के मॉड्यूल में आता है। रेंडरर्स से यह भी जानकारी मिलती है कि फोन ग्लॉसी व्हाइट और मैटे ब्लैक फिनिश में लॉन्च होगा और इसमें ऐज मेटल के बने होंगे।
सैमसंग गैलेक्सी ए41 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल निचले हिस्से पर दिए जाएगा, जबकि पावर और वॉल्यूम बटन दायें किनारे पर सेट होंगे। डिस्प्ले किनारों से सपाट होगा।
लीक में बताई गई स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, टिप्सटर का दावा है कि
सैमसंग गैलेक्सी ए41 में 6 से 6.1 इंच साइज़ का डिस्प्ले होगा। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। अन्य दो कैमरों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। रेंडर में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाई दिया है, जो संभावित फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल होने की तरफ इशारा करता है। अंत में, रिपोर्ट यह भी बताती है कि फोन का डायमेंशन 150x70x7.9 एमएम हो सकता है और कैमरा बम्प के चारों ओर की कुल मोटाई 8.9 एमएम हो सकती है।
पिछले लीक से पता चलता है कि Samsung Galaxy A41 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित वन यूआई पर चलेगा। इसमें 4 जीबी रैम होगी और मीडियाटेक हीलियो पी65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा गैलेक्सी ए41 में 3,500 एमएएच क्षमता की बैटरी दी जाएगी।