• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Samsung Galaxy A41 में होगा ट्रिपल रियर कैमरा, लीक रेंडर्स में मिली डिज़ाइन की झलक

Samsung Galaxy A41 में होगा ट्रिपल रियर कैमरा, लीक रेंडर्स में मिली डिज़ाइन की झलक

Samsung Galaxy A41 में 6 से 6.1 इंच साइज़ का डिस्प्ले दिए जाने का दावा है। इसके अलावा गैलेक्सी ए41 के बैक में तीन कैमरों का सेटअप शामिल हो सकता है, जिसका मेन सेंसर 48-मेगापिक्सल होने का दावा है।

Samsung Galaxy A41 में होगा ट्रिपल रियर कैमरा, लीक रेंडर्स में मिली डिज़ाइन की झलक

Samsung Galaxy A41 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy A41 में ट्रिपल रियर कैमरा शामिल हो सकता है
  • दावा है कि बैक कैमरा सेटअप का मेन सेंसर 48-मेगापिक्सल का होगा
  • सैमसंग गैलेक्सी ए41 के रेंडर्स में इनफिनिटी-यू डिस्प्ले देखा जा सकता है
विज्ञापन
Samsung Galaxy A41 को लेकर भी अब लीक्स आने शुरू हो गए हैं। स्मार्टफोन गैलेक्सी ए-सीरीज़ का मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा और अब नया लीक इस फोन के डिज़ाइन की झलक दिखाता है। गैलेक्सी ए41 का नया लीक एक कथित हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर (ग्राफिक्स द्वारा बनाई तस्वीर) है, जो ना केवल स्मार्टफोन के डिज़ाइन की झलक दिखाता है, बल्कि इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन का अंदाज़ा भी देता है। बता दें सैमसंग ने पिछले साल दिसंबर में गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 को लॉन्च किया था और अब गैलेक्सी ए11, गैलेक्सी ए21 और गैलेक्सी ए41 को लेकर आ रहे लीक्स इनके जल्द लॉन्च होने की तरफ इशारा कर रहे हैं। लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि फोन इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले के साथ आएगा। इस लीक में Samsung Galaxy A41 में ट्रिपल रियर कैमरा शामिल होने की भी जानकारी मिलती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए41 के इन कथित रेंडरर्स को टिपस्टर OneLeaks के साथ मिलकर PriceBaba ने साझा किए गए हैं। रेंडर्स से पता चलता है कि फोन में इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले होगा और इसके चारों ओर पतले बेज़ेल होंगे। फोन के नीचे की तरफ छोटी चिन होगी और बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। बैक पैनल के ऊपरी बायीं तरफ दिया गया यह रियर कैमरा सेटअप आयताकार-आकार के मॉड्यूल में आता है। रेंडरर्स से यह भी जानकारी मिलती है कि फोन ग्लॉसी व्हाइट और मैटे ब्लैक फिनिश में लॉन्च होगा और इसमें ऐज मेटल के बने होंगे। सैमसंग गैलेक्सी ए41 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल निचले हिस्से पर दिए जाएगा, जबकि पावर और वॉल्यूम बटन दायें किनारे पर सेट होंगे। डिस्प्ले किनारों से सपाट होगा।

लीक में बताई गई स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, टिप्सटर का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए41 में 6 से 6.1 इंच साइज़ का डिस्प्ले होगा। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। अन्य दो कैमरों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। रेंडर में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाई दिया है, जो संभावित फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल होने की तरफ इशारा करता है। अंत में, रिपोर्ट यह भी बताती है कि फोन का डायमेंशन 150x70x7.9 एमएम हो सकता है और कैमरा बम्प के चारों ओर की कुल मोटाई 8.9 एमएम हो सकती है।

पिछले लीक से पता चलता है कि Samsung Galaxy A41 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित वन यूआई पर चलेगा। इसमें 4 जीबी रैम होगी और मीडियाटेक हीलियो पी65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा गैलेक्सी ए41 में 3,500 एमएएच क्षमता की बैटरी दी जाएगी।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.10 इंच
प्रोसेसरऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा25-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Blackview Hero 10 हो सकता है सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन
  2. बड़ा स्कैम! इन मीमकॉइन प्रोजेक्ट को छोड़कर भाग गए डेवलपर्स, निवेशकों को लगी करोड़ों की चपत
  3. Redmi Buds 5A भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ 30 घंटे चलेगी बैटरी, कीमत 1500 रुपये से भी कम
  4. Realme C65 5G MediaTek Dimensity 6300 SoC के साथ इस सप्ताह होगा लॉन्च 
  5. 108MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ itel S24 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें प्राइस
  6. OnePlus Nord CE 3 पर डिस्काउंट की पेशकश, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Vu Cinema TV 2024 Edition भारत में 43, 55 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. Coolie Teaser : रजनीकांत की 171वीं फ‍िल्‍म ‘कुली’ का टीजर आउट, सोशल मीडिया पर ‘धूम’
  9. Pink Moon 2024 : क्‍या आज पूर्णिमा पर चांद गुलाबी नजर आएगा? यह क्‍यों है सुपरमून? जानें
  10. Samsung ने ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च किया Galaxy C55
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »