Samsung Galaxy A36 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन पर इस वक्त भारी डिस्काउंट मिल सकता है। ई-कॉमर्स साइट बीते महीने लॉन्च हुए फोन पर कीमत में कटौती के साथ-साथ शानदार बैंक ऑफर की पेशकश भी कर रही है। Samsung Galaxy A36 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है। आइए Samsung Galaxy A36 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy A36 5G Price & Offers
Samsung Galaxy A36 5G का 8GB + 128GB वेरिएंट अमेजन पर
30,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि यह फोन बीते महीने 8GB + 128GB वेरिएंट 32,999 रुपये में
पेश किया गया था। फोन की खरीदारी पर ई-कॉमर्स साइट पर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 2,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 28,999 रुपये हो जाएगी। यह फोन लॉन्च कीमत के हिसाब से कुल 4,000 रुपये सस्ता मिल सकता है।
Samsung Galaxy A36 5G Specifications
Samsung Galaxy A36 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। Galaxy A26 5G में Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 256GB बिल्ट इन स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy A36 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग से लैस हैं।