Samsung Galaxy A30 को अपडेट मिलने की खबर है। यह अपडेट अपने साथ नया स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग विकल्प लेकर आता है। साथ में अब Telegram ऐप भी बेहतर काम करेगा। जानकारी मिली है कि अभी अपडेट को भारत, मलेशिया और थाइलैंड में ज़ारी किया गया है। Samsung Galaxy A30 को दिया गया यह अपडेट अपने साथ जून 2019 का सिक्योरिटी पैच भी लेकर आता है। Samsung Galaxy A30 को भारत में फरवरी महीने में उतारा गया था। इसकी कीमत 15,490 रुपये से शुरू होती है। अहम खासियतों की बात करें तो यह 4,000 एमएएच बैटरी, डुअल रियर कैमरा सेटअप और एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए30 के लिए ज़ारी किए गए अपडेट का फर्मवेयर वर्ज़न A305FDDU2ASE5 है और इसका साइज़ 459 एमबी है। यह जानकारी
TizenHelp द्वारा दी गई है। चेंजलॉग का स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है। इसके मुताबिक, अपडेट अपने साथ स्लो-मोशन मोड लेकर आता है और अब फोन थर्ड-पार्टी ऐप के साथ ज़्यादा बेहतर कंपेटिब्लिटी से लैस है। अपडेट मुख्य तौर पर टेलीग्राम के साथ कंपेटिब्लिटी को बेहतर बनाता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह अपने साथ जून 2019 का सिक्योरिटी पैच भी लेकर आता है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अभी अपडेट को भारत, मलेशिया और थाइलैंड में रोलाउट किया गया है। यह अपडेट ओवर द एयर ज़ारी किया गया है। आप Settings >Software Update > Download and Install option पर जाकर इसी जांच कर सकते हैं।
Samsung Galaxy A30 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए30 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
यह दो रियर कैमरों के साथ आएगा। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। इस फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Galaxy A30 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। गैलेक्सी ए30 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के ज़रिए यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।