साउथ कोरियन टेक दिग्गज Samsung ने Samsung Galaxy A14 4G को मलेशिया में पेश किया है। बीते महीने पहले कंपनी ने Galaxy A14 5G को कई अन्य बाजारों में उतारा था। यूएस में इसका Dimensity 700 वेरिएंट पेश किया गया था और अन्य बाजारों में Exynos 1330 वेरिएंट पेश किया गया था। यहां हम आपको सैमसंग गैलेक्सी ए14 4जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy A14 4G की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Galaxy A14 4G की कीमत का खुलास होना अभी बाकि है। यह फोन Samsung मलेशिया की ऑफिशियल
साइट पर लिस्टेड है। यह फोन ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और डार्क रेड जैसे चार कलर ऑप्शन में आएगा। ऐसी उम्मीद है कि यह फोन आने वाले दिनों में अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy A14 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Galaxy A14 4G में 6.6 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है।
Samsung Malaysia के साइट के मुताबिक, Galaxy A14 4G में 2.0GHz ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट्स से खुलासा होता है कि इसमें Helio G80 चिपसेट होगा। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI 5 काम कराता है। कंपनी ने A14 में 15 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली
5,000mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 167.7mm, चौड़ाई 78mm, मोटाई 9.1mm और वजन 201 ग्राम है।