Samsung Galaxy A11 दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज का आगामी बजट स्मार्टफोन है। पिछले साल के आखिर से फोन को लेकर कई लीक्स आ चुकी है। 2020 में कंपनी हर महीने गैलेक्सी ए और एम सीरीज़ में नए स्मार्टफोन जोड़ रही है। इस साल सैमसंग इस सीरीज़ में अभी तक Galaxy A71 और Galaxy A51 जोड़ चुकी है और अब गैलेक्सी ए11 को लेकर सामने आ रही रिपोर्टों को देख कर लग रहा है कि यह सैमसंग बजट फोन भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। फोन की लेटेस्ट रिपोर्ट में आगामी बजट स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है।
Samsung Galaxy A11 specifications (Expected)
टिपस्टर ईशान अग्रवाल का हवाला देते हुए 91Mobiles की एक
रिपोर्ट ने सैमसंग गैलेक्सी ए11 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक की है। रिपोर्ट का दावा है कि गैलेक्सी ए11 एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई के साथ आएगा। यह भी कहा जा रहा है कि गैलेक्सी ए11 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा सेंसर 13-मेगापिक्सल का होगा। दो अन्य सेंसर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार,
Galaxy A11 का फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा।
इससे पहले सामने आई लीक ने इशारा दिया था कि सैमसंग गैलेक्सी ए11 में पॉली कार्बोनेट बॉडी होगी और यह 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। फोन को पहले एक लीक में देखा जा चुका है, जिसमें Samsung Galaxy A11 का रियर पैनल डिज़ाइन देखने को मिला था। इसमें फोन की बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा गया था और साथ ही पीछे किसी प्रकार का फिंगरप्रिंट का शामिल ना होना फोन के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने की ओर इशारा कर रहा था।
इसके अलावा एक अन्य लीक ने गैलेक्सी ए11 होल-पंच डिस्प्ले शामिल होने का दावा भी किया है। जनवरी में सामने आई एक यूएस एफसीसी लिस्टिंग ने Samsung Galaxy A11 में 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल होने का इशारा दिया था।
Samsung Galaxy A11 price in India (Expected)
लेटेस्ट रिपोर्ट में गैलेक्सी ए11 की भारत में कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यदि हम सीरीज़ के पिछले स्मार्टफोन-
गैलेक्सी ए10 और
गैलेक्सी ए10एस की कीमत को देखें तो ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि सैमसंग का यह आगामी बजट फोन भारत में 10,000 रुपये के आसपास लॉन्च हो सकता है।