Samsung Galaxy A11 बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। इस फोन के बारे में अब तक कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। यह Samsung स्मार्टफोन Geekbench, Wi-Fi Alliance और US FCC पर लिस्ट हो चुका है। हमारा सामना सैमसंग गैलेक्सी ए11 की वास्तविक तस्वीर से भी हो चुका है। इससे फोन में होल-पंच डिस्प्ले होने की जानकारी मिली थी और सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में टॉप में बायीं तरफ छेद होगा। अब फोन की एक और वास्तविक तस्वीर सामने आई है जिसमें स्मार्टफोन का बैकपैनल व ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल नज़र आ रहा है।
फोन की तस्वीर को 91mobiles
द्वारा साझा किया गया है। इशारा मिलता है कि Samsung Galaxy A11 में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे होंगे। रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल पोज़ीशन में है, स्मार्टफोन में बायीं तरफ। यह भी साफ हो गया कि डिवाइस में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। प्रतीत होता है कि बैक पैनल प्लास्टिक पॉलीकार्बोनेट बिल्ड वाला है। सैमसंग गैलेक्सी ए11
होल-पंच डिस्प्ले के साथ आने वाला बजट स्मार्टफोन होगा।
बता दें कि
Samsung का गैलेक्सी ए11 स्मार्टफोन मार्केट में Samsung Galaxy A10s की जगह लेगा। कयासों का बाज़ार गर्म है कि गैलेक्सी ए11 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। डिवाइस One UI 2.0 पर चलेगा। इसमें 32 जीबी स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता को लेकर कुछ नहीं पता है। लेकिन चर्चा है कि फोन में 5,000 एमएएच से 6,000 एमएएच की बैटरी होगी। अमेरिकी एफसीसी लिस्टिंग से फोन में 4,000 एमएएच बैटरी का खुलासा हुआ था।
स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में पता नहीं चला है। गीकबेंच लिस्टिंग से फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है। लेकिन सैमसंग द्वारा डिवाइस में पुराना प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद कम है। इतना तय है कि सैमसंग गैलेक्सी ए11 लॉन्च से बहुत दूर नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।