Samsung Galaxy A10s स्मार्टफोन को वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिल गया है। कुछ समय पहले Galaxy A10s को अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशन (एफसीसी) वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग के बारे में जानकारी GSMArena ने दी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि Samsung आने वाले दिनों में Galaxy A10s को भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग गैलेक्सी ए10एस यूएस मार्केट में उतारा जाएगा या नहीं। Samsung Galaxy A10e को कुछ समय पूर्व अमेरिकी मार्केट में पेश किया गया था। देखा जाए तो Galaxy A सीरीज़ का यह फोन Galaxy A10 की तुलना में थोड़ा कमज़ोर है।
वाई-फाई एलायंस
वेबसाइट पर लिस्टिंग में मॉडल नंबर SM-A107F/ DS दिखाई दे रहा है जिसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह Samsung Galaxy A10s का हो सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि वाई-फाई सर्टिफिकेशन में दिख रहा मॉडल नंबर हाल ही में एफसीसी लिस्टिंग से सामने आए मॉडल नंबर से मिलता है।
वाई-फाई सर्टिफिकेशन की तारीख 27 जून है। पता चला है कि Galaxy A10s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलाता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन सपोर्ट है। हैंडसेट में वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट भी है और इसमें ब्लूटूथ भी शामिल है। मॉडल नंबर में दिख रहा "DS" इस बात का संकेत देता है कि यह डुअल-सिम सपोर्ट से लैसस हो सकता है। वाई-फाई लिस्टिंग को
SamMobile ने स्पॉट किया है।
Samsung फोन मॉडल नंबर SM-A107F/DS के साथ वाई-फाई एलायंस पर हुआ स्पॉट
Photo Credit: Wi-Fi Alliance
पिछले सप्ताह सामने आई
एफसीसी लिस्टिंग से पता चला था कि सैमसंग गैलेक्सी ए10एस में 3,900 एमएएच की बैटरी है। फोन की लंबाई 157 मिलीमीटर है। चौड़ाई 75.8 मिलीमीटर है। FCC लिस्टिंग में Samsung Galaxy A10s डुअल कैमरा सेटअप के साथ नज़र आ रहा था। फ्लैश भी पिछले हिस्से पर है। 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक की भी झलक मिली थी।
ना ही एफसीसी लिस्टिंग ने और न ही वाई-फाई सर्टिफिकेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि हैंडसेट को Galaxy A10s नाम से उतारा जाएगा। हालांकि, इसका मॉडल नंबर Galaxy A10 के मॉडल नंबर SM-A105F से मिलता है। ऐसे में माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए10एस मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके Samsung Galaxy A10 का अपग्रेड हो सकता है। पिछले महीने पता चला था कि
सैमसंग गैलेक्सी ए10एस मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस हो सकता है।
याद करा दें कि Samsung ने इस साल फरवरी में Galaxy A10 को भारत में
लॉन्च किया था। इस माह के शुरुआत में कंपनी ने यूएस मार्केट में Galaxy A10e को उतारा है।