Samsung Galaxy A Quantum स्मार्टफोन इस खास सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी के साथ हुआ लॉन्च

Samsung Galaxy A Quantum में 6.7 इंच का इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन Exynos 980 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।

Samsung Galaxy A Quantum स्मार्टफोन इस खास सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी के साथ हुआ लॉन्च

Samsung Galaxy A Quantum में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप आता है

ख़ास बातें
  • क्वांटम रैंडम नंबर जनरेटर (QRNG) चिपसेट से लैस है Galaxy A Quantum
  • स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप है शामिल
  • यूज़र की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए दिए गए हैं कई खास फीचर्स
विज्ञापन
Samsung और SK Telecom ने क्वांटम एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी से लैस Galaxy A Quantum स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन में दुनिया के सबसे छोटे क्वांटम रैंडम नंबर जनरेटर (QRNG) चिपसेट होने का दावा किया गया है, जो डिवाइस पर डेटा सुरक्षा को बढ़ाता है। फोन में 6.7 इंच का इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और यह Exynos 980 चिपसेट पर काम करता है। फोन की कीमत KRW 640,000 (लगभग 39,000 रुपये) रखी गई है। फोन के प्री-ऑर्डर शुक्रवार से शुरू होंगे और यह 25 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

दक्षिण कोरियाई कंपनी एसके टेलीकॉम ने एक पोस्ट में कहा कि QRNG चिपसेट यूज़र्स को अप्रत्याशित और पैटर्नहीन रेंडम नंबर जेनरेट कर उन्हें अपने फोन पर प्रमाणीकरण और पेमेंट जैसी सेवाओं को सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करने मे मदद करता है। फोन सर्विस की सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए चिपसेट द्वारा बनाए गए रेंडम नंबर के आधार पर सेवाओं के लिए एन्क्रिप्शन कीज़ इजाद करता है।

चिपसेट में एक CMOS इमेज सेंसर होता है जो एलईडी से बनी रेशनी (फोटोन्स) का इस्तेमाल कर “अप्रत्याशित” रेंडम नंबर बनाता है। चिपसेट इन रेंडम नंबर के जरिए एन्क्रिप्शन कीज़ बनाता है, जो यूज़र्स की व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करता है। कंपनी क्वांटम सिक्योरिटी टेक्नॉलॉजी को क्वांटम कंप्यूटर्स के खिलाफ इस्तेमाल करना चाह रही है, जिसका इस्तेमाल सिस्टम की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।

QRNG चिपसेट को छोड़ यह स्माटफोन काफी हद तक Samsung Galaxy A71 5G के समान है। गैलेक्सी ए71 5जी को पिछले महीने यूएस में लॉन्च किया गया था।
 

Samsung Galaxy A Quantum specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए क्वांटम में 6.7 इंच का इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन Exynos 980 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटो और वीडियो के लिए Samsung Galaxy A Quantum में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 5-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5-मेगापिक्सल का चौथा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। यह 25W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,500 एमएएच क्षमता की बैटरी के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

 

Samsung Galaxy A Quantum price, pre-orders, sale

सैमसंग गैलेक्सी ए क्वांटम की कीमत KRW 640,000 (लगभग 39,000 रुपये) है। फोन के प्री-ऑर्डर 15 मई से 21 मई के बीच चलेंगे और यह 22 मई को दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Samsung Galaxy A Quantum को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर रंग में लॉन्च किया गया है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Infosys फाउंडर की सलाह पर Wakefit का 70 घंटे काम करने का नया अंदाज, देखें वीडियो
  2. मंगल पर 'मकड़ियों की फौज'! यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने किया फोटो का खुलासा
  3. मारूति सुजुकी ने हासिल किया 3,878 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट, SUV की जोरदार डिमांड
  4. MI Vs DC Live: मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स का IPL मैच कुछ देर में, ऐसे देखें फ्री!
  5. Samsung Galaxy S24 FE मॉडल नम्बर के साथ हुआ स्पॉट, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
  6. Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  7. Google Pixel 8a का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो लीक, AI फीचर्स का खुलासा
  8. 30 हजार कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' देकर यह कंपनी बन रही मिसाल
  9. itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तक
  10. Kia की Sonet की बिक्री 4 वर्ष से कम में 4 लाख यूनिट्स से ज्यादा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »