सैमसंग के आने वाले गैलेक्सी ए सीरीज़ के स्मार्टफोन को लेकर कई ख़बरें सामने आ रही हैं।
बुधवार को सैमसंग ने आने वाले गैलेक्सी ए सीरीज़ के डिवाइस का टीज़र जारी किया था। इस टीज़र से इन डिवाइस के वाटर रेसिस्टेंस होने का पता चला था। अब, सैमसंग ने मलेशिया में 5 जनवरी को होने वाले नए स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए इनवाइट भेज दिए हैं।
ख़ास बात है कि सीईएस 2017 इवेंट की शुरुआत भी 5 जनवरी से शुरू हो रहा है। अब दोनों इवेंट के एक साथ आयोजन को देखते हुए लगता है कि मलेशिया में होने वाला इवेंट स्थानीय होगा जबकि सीईएस 2017 में गैलेक्सी ए सीरीज़ 2017 को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग द्वारा गैलेक्सी ए7 (2017), गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए3 (2017) स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी ए7 (2017) स्मार्टफोन में 5.7 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है जो कि
गैलेक्सी ए7 (2016) में दिए गए 5.5 इंच से बड़ा है। इस डिवाइस में सैमसंग का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7880 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज हो सकती है।
गैलेक्सी ए7 (2017) में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा हो सकता है। इससे पहल आई एक ख़बर में पता चला था कि गैलेक्सी ए7 (2017) डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी 68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।
इस बीच, गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए3 (2017) की कुछ नई तस्वीरों को
विन फ्यूचर ने ऑनलाइन देखा। इनसे इन डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। गैलेक्सी ए5 (2017) में सुपर एमोलेड 5.2 इंच (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7880 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम होगा। इस फोन में 32 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी जा सकती है। गैलक्सी ए7 (2017) की तरह ही गैलेक्सी ए5 (2017) में फ्रंट व रियर पर 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है।
गैलक्सी ए3 (2017) 4.7 इंच सुपर एमोलेड (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर होगा। रैम 2 जीबी व 16 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज हो सकती है।
अगर ये लीक स्पेसिफिकेशन सच साबित होते हैं, तो गैलेक्सी ए सीरीज़ की तीसरी जेनरेशन की इन डिवाइस में
दूसरी जेनरेशन से ज्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन होंगे। 2016 की गैलेक्सी ए सीरीज़ डिवाइस में एक नया डिज़ाइन, मेटल और ग्लास बॉडी दी गई थी। 2017 सीरीज़ में गैलेक्सी एस7 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का डिज़ाइन
गैलेक्सी एस7 की तरह हो सकता है।