रिलायंस जियो के
बहुप्रतीक्षित लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन कंपनी के सिम कार्ड और कई लॉन्च ऑफर के साथ आएंगे। यह दावा एक रिपोर्ट में किया गया है। कंपनी अपने लाइफ स्मार्टफोन को फरवरी के पहले हफ्ते में कम से कम 13 शहरों में लॉन्च करेगी। रिलायंस जियो इस दौरान कंपनी के सिम कार्ड के साथ 50 जीबी तक मुफ्त 4जी डेटा देगी। रिलायंस जियो के सिम कार्ड में यूज़र को कंपनी के नेटवर्क पर 5,000 मिनट तक का मुफ्त टॉक टाइम मिलेंगे। इसके साथ 5,000 एसएमएस भी मुफ्त होंगे।
RTN.Asia की रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन की बिक्री बंगलुरु, बड़ौदा, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, पटना और पुणे में की जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस ने लाइफ ब्रांड के हैंडसेट के स्टॉक को लेकर अहम कदम उठाए हैं ताकि मांग की पूर्ति की जा सके। यह भी दावा किया गया है कि रिलायंस जियो के लाइफ ब्रांड के फोन की कीमत 9,999-18,000 रुपये के बीच होगी।
रिलायंस ने अभी तक अपने लाइफ स्मार्टफोन या 4जी नेटवर्क के व्यवसायिक लॉन्च योजना का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, महीने की शुरुआत में रिलायंस जियो ने अपने पहले स्मार्टफोन लाइफ अर्थ 1 के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक ज़रूर किए थे। यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा।
याद दिला दें कि डुअल सिम (माइक्रो-सिम और नैनो-सिम) स्मार्टफोन लाइफ अर्थ 1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरे से लैस है। एक कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। लाइफ अर्थ 1 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। लाइफ अर्थ 1 को पावर देने के लिए मौजूद है 3500 एमएएच की बैटरी। 162.5 ग्राम वज़न वाले इस हैंडसेट का डाइमेंशन 154x76.6x7.25 मिलीमीटर है।