रिलायंस इंडस्ट्रीज एलवाईएफ ब्रांड नाम से 4जी स्मार्टफोन बेचेगी। हैंडसेट को मार्केट में पेश करने की जिम्मेदारी रिलायंस रिटेल की होगी। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन यूज़र्स को शानदार 4जी अनुभव देगा।
जानकारी दी गई है कि एलवाईएफ रेंज के स्मार्टफोन में वॉयस ओवर एलटीई, वॉयस ओवर वाई-फाई, एचडी वॉयस और एचडी क्वालिटी फ़ीचर मौजूद होंगे।
एलवाईएफ फोन देशभर के रिलायंस रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे और साथ में अन्य मल्टी-ब्रांड आउटलेट पर भी।
डिजिटल सेवाओं के बारे में मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने देशभर में नेटवर्क तैयार करने का काम काफी कुछ पूरा कर लिया है और अब अपने नेटवर्क और प्लेटफॉर्म परीक्षण की प्रक्रिया में हैं।
इसके अलावा रिलायंस जियो, रिलायंस कम्युनिकेशंस सात सर्किलों में 1800 मेगाहर्ट्ज़ बैंड में स्पेक्ट्रम की साझीदारी करेंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: