Redmi Y2 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट को जारी कर दिया गया है, Xiaomi ने गैजेट्स 360 को इस बात की पुष्टि भी की है। एंड्रॉयड पाई अपडेट को लेटेस्ट MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम और जुलाई 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ जारी किया गया है। अपडेट के साथ सिस्टम-वाइड डार्क मोड और अपग्रेडेड गेम स्पीड बूस्टर जैसे फीचर भी मिलेंगे।
मीयूआई फोरम पर
यूज़र पोस्ट के अनुसार, रेडमी वाई2 के लिए जारी अपडेट का वर्जन नंबर MIUI 10.3.0.3.PEFMIXM है और इसका फाइल साइज़ 1.4 जीबी है।
शाओमी ने अपडेट के साथ एक नए लॉकिंग फीचर को भी जोड़ा है जिसकी मदद से
रेडमी वाई2 यूज़र चाहें तो अपने गूगल कॉन्टैक्ट को लॉक कर सकते हैं। मी क्लाउड इंटीग्रेशन को भी अपडेट किया गया।
मीयूआई फोरम पर कुछ फोरम मेंबर ने चेंजलॉग को
शेयर किया है, अपडेट के साथ नए कस्टमाइजेबल लॉक स्क्रीन क्लॉक को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा फोन में आ रही कुछ समस्याओं को भी दूर किया गया है। अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
Redmi Y2 अपडेट के साथ जुड़े नए फीचर्स
Photo Credit: MIUI forums
याद करा दें कि रेडमी वाई2 को पिछले साल जुलाई में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 अपडेट के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस साल इस बात का
संकेत दिया था कि रेडमी वाई2 के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट को रोल आउट नहीं किया जाएगा लेकिन बाद में शाओमी ने इस बात को
स्पष्ट किया था कि हैंडसेट के लिए अपडेट को जारी किया जाएगा।