Xiaomi Independence Day Sale 2019: शाओमी इंडिपेंडेंस डे सेल 2019 का आगाज़ कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर हो चुका है और यह सेल 11 अगस्त तक चलेगी। इसके अलावा शाओमी ने अपने प्रोडक्ट को ऑफर्स के साथ Flipkart National Shopping Days सेल के लिए भी लिस्ट कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज़ सेल 8 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगी। Amazon से शाओमी स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक यदि SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi Note 7S, Redmi Note 7 Pro
रेडमी नोट 7एस और
रेडमी नोट 7 प्रो को ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। सेल के दौरान Redmi Note 7S का 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को प्रभावी रूप से 9,999 रुपये और 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा।
दूसरी ओर, Redmi Note 7 Pro का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट प्रभावी रूप से 12,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये और इसका टॉप वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। लेकिन खबर लिखे जाने तक मी डॉट कॉम पर अलग से बने शाओमी इंडिपेंडेंस डे सेल 2019 पेज पर रेडमी नोट 7एस और रेडमी नोट 7 प्रो के नीचे कमिंग सून लिखा नजर आ रहा था।
Xiaomi Independence Day Sale: Redmi Note 7 Pro एक्सचेंज ऑफर के साथ है लिस्ट
Photo Credit: Twitter/ Redmi India
दोनों ही फोन Flipkart और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं और कंपनी का कहना है कि रेडमी नोट 7 प्रो की कीमत में एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। इसका मतलब कीमत में कटौती नहीं है लेकिन यदि आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको अतिरिक्त छूट मिलेगी।
Redmi 7
सेल के दौरान
रेडमी 7 के 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये तो वहीं 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट कॉमेट ब्लू, एक्लिप्स ब्लैक और लूनर रेड कलर वेरिएंट में अमेजन और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध है। दोनों ही वेरिएंट 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किए गए हैं।
Redmi Y3
रेडमी वाई 3 की बात करें तो सेल के दौरान भारत में इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को प्रभावी रूप से 8,999 रुपये तो वहीं इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट को बोल्ड रेड, एलीगेंट ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन को अमेजन और मी डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है। प्रभावी रूप से 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी शामिल है।
Redmi Y2
रेडमी वाई2 का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये के बजाय 7,999 रुपये में अमेजन और मी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Redmi Note 6 Pro के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछली बार कटौती के बाद यह वेरिएंट 13,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध था। फोन को फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर लिस्ट किया गया है।
Xiaomi Mi A2
शाओमी मी ए2 का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को प्रभावी रूप से 8,999 रुपये में बेचा रहा है, बता दें की इस कीमत में एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। कुछ समय पूर्व कीमत में की गई
कटौती के बाद यह मॉडल 11,999 रुपये में लिस्ट था। Redmi 6 (3 जीबी + 64 जीबी) वेरिएंट 6,999 रुपये तो वहीं Redmi 6 Pro (4 जीबी + 64 जीबी) वेरिएंट 9,999 रुपये और Redmi 6A (2 जीबी + 32 जीबी) वेरिएंट 5,999 रुपये में उपलब्ध है।