Redmi Note 9 की सेल आज दोपहर 12 बजे, कीमत 11,999 रुपये से शुरू

Redmi Note 9 की मुख्य खासियतें होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन, क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020 एमएएच बैटरी हैं।

Redmi Note 9 की सेल आज दोपहर 12 बजे, कीमत 11,999 रुपये से शुरू

Redmi Note 9 की भारत में कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • Redmi Note 9 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी
  • 11,999 रुपये में बेस मॉडल और 14,999 रुपये में टॉप-मॉडल आता है
  • फोन की खासियत 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,020 एमएएच बैटरी है
विज्ञापन
Redmi Note 9 स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन लॉन्च के बाद से ही फ्लैश सेल के ज़रिए उपलब्ध होता आ रहा है। रेडमी नोट 9 की खासियतों में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन, क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 6 जीबी तक रैम और 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020 एमएएच की बैटरी हैं। यदि आप अभी तक इस फोन को फ्लैश सेल में नहीं खरीद सके हैं तो आज आपको एक मौका और दिया जा रहा है। Redmi Note 9 की कीमत, इसके स्पेसिफिकेशन और सेल में मिलने वाले ऑफर्स की जानकारियां नीचे दी गई हैं।
 

Redmi Note 9 price in India, sale details

रेडमी नोट 9 की कीमत भारत में कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 13,499 रुपये है। Redmi Note 9 का सबसे हाई-एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता, जिसे कंपनी 14,999 रुपये में बेच रही है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह फोन आपको एक्वा ग्रीन, आर्कटिक व्हाइट, पैबल ग्रे और स्कार्लेट रेड विकल्पों मिलेगा।

Redmi Note 9 की सेल Amazon और Mi.com पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। रेडमी नोट 9 को अमेज़न से खरीदते समय यदि आप RBL Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर फोन को ईएमआई यानी किश्तों पर खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत (प्राइम मेंबर्स के लिए और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3 प्रतिशत) का कैशबैक भी मिलेगा। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्पों के साथ भी खरीदा जा सकता है।
 
 

Redmi Note 9 specifications

डुअल-सिम रेडमी नोट 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी और 6 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

रेडमी नोट 9 सीरीज़ के बाकी फोन की तरह इसमें भी क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसके वर्गाकार मॉड्यूल में जगह मिली है। यहां पर 48 मेगापिक्सल का  Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.79 लेंस के साथ। यहां पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, अल्ट्रा-वाइड-एंगल एफ/ 2.2 लेंस के साथ। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 9 में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi ने रिटेल बॉक्स में 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल हैं। पिछले हिस्से पर दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर क्वाड कैमरा सेटअप के ठीक नीचे मौज़ूद है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. घर में आए चोर पीट लेंगे सिर! Xiaomi लाई सुपर स्मार्ट डोर लॉक, दो AI कैमरा से लैस, जानें कीमत
  2. 12 महीने तक 400Mbps इंटरनेट, Prime Video, Zee5 जैसे 16 OTT फ्री, 300 TV चैनल वाला Excitel का बेस्ट प्लान
  3. iPhone 16 पर गजब ऑफर! मिल रहा Rs 7,410 सस्ता, देखें बेस्ट डील्स
  4. Smartphone की सफाई इस तरह करें, तो नहीं होगी कोई दिक्कत ...
  5. Honda के Activa e, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रुकी मैन्युफैक्चरिंग, स्टॉक नहीं बिकना हो सकता है कारण 
  6. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
  7. Rs 1,999 में मिल रहे Rs 8 हजार के JBL हेडफोन! Amazon का सबसे धांसू ऑफर
  8. 8GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ POCO Pad X1 टैबलेट नवंबर में इस दिन होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Google ने पलट दिया गेम! अब Android से iPhone में चुटकी में शेयर कर सकेंगे फाइल
  10. 7000mAh बैटरी वाला सस्ता Oppo फोन जल्द हो सकता है लॉन्च!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »