Redmi Note 8 Pro में शामिल हार्डवेयर, कैमरा आदि को लेकर शाओमी शुरुआत से ही जोर शोर से प्रचार करती आई है। स्मार्टफोन हार्डवेयर परफॉर्मेंस और कैमरा आदि मामलों में मिड-रेंज सेगमेंट के बेस्ट फोन में से एक बताया जाता है। हालांकि यदि आपके पास यह स्मार्टफोन है या आप इसे फोटोग्राफी के लिए खरीदने की सोच रहें हैं तो आपको यह खबर पढ़ कर थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है। कैमरा टेस्ट कर बेंचमार्क स्कोर देने के लिए प्रख्यात पोर्टल
DxOMark के टेस्ट में शाओमी के पॉप्युलर स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 प्रो ने मात्र 84 अंक हासिल किए हैं। वेबसाइट ने इतना ही स्कोर गेमिंग फोन ब्लैक शार्क 2 और एलजी वी30 को भी दिया है।
Redmi Note 8 Pro को कंपनी ने चार कैमरों के सेटअप के साथ लॉन्च किया है। इस पॉप्युलर फोन की भारत में शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन को शाोमी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। इस कीमत में फोन को कुल 84 अंक मिलना निराशाजनक है। स्मार्टफोन के कैमरा को फोटो के मामले में 87 अंक मिले हैं और वीडियो के मामले में फोन ने 78 अंक हासिल किए हैं। पोर्टल का कहना है कि बड़ा सेंसर होने के बावजूद फोटो में डिटेल की कमी दिखाई देती है। यह भी कहा गया है कि रेडमी नोट 8 प्रो को कैमरा के कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है।
वीडियो कैटेगरी की बात करें तो इसमें फोन के कैमरा को 78 अंक मिले हैं, जिसे DxOMark के हिसाब से खराब परफॉर्मेंस वाला कैमरा माना जाता है। अच्छी लाइट की कंडिशन में कैमरा अच्छा परफॉर्म करता है, लेकिन फोटो की तरह वीडियो के क्षेत्र में भी कैमरा को कई सुधारों की जरूरत है।
Xiaomi रेडमी नोट 8 प्रो में चार रियर कैमरे शामिल हैं। यह कंपनी का पहला 64-मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने इस फोन में 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।