Redmi ने हाल ही में घोषणा की है कि वह Redmi Note 12R Pro स्मार्टफोन को 29 अप्रैल को चीन में लेकर आने वाली है। ब्रांड के पोस्टर से इस स्मार्टफोन के कुछ जरूरी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, रियर डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा हुआ है। Xiaomiui की नई रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 12R Pro,
Redmi Note 12 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा जो कि पहले से ही चीनी बाजार में उपलब्ध है। आइए Redmi Note 12R Pro के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi ने वीबो पर एक पोस्ट के जरिए Note 12R Pro का
पोस्टर जारी किया है। कंपनी ने पहले ही यह कंफर्म कर दिया है कि Redmi Note 12R Pro 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आएगा। वहीं मौजूदा Note 12 5G तीन RAM वेरिएंट में आता है, जिसमें 4GB, 6GB और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है।
Redmi Note 12R Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Redmi Note 12R Pro 5G में 6.67 इंच की Samsung AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो कि FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वहीं इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम कर सकता है।
प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 1पर काम करेगा। स्टोरेज के लिए इसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर,IP53 रेटिंग, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो शामिल होगा। यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड जैसे तीन कलर ऑप्शन में आएगा। वर्तमान में इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।