Redmi Note 12 सीरीज ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन अब कथित तौर पर कंपनी 4G फोन पर काम कर रही है। यह Redmi Note 12 4G कहा जाएगा। यह फोन इससे पहले ही कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर नजर आ चुका है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। हाल ही में टिपस्टर द्वारा इस फोन के रेंडर शेयर किए गए हैं। यहां हम आपको Redmi Note 12 4G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi Note 12 4G की अनुमानित कीमत
Redmi Note 12 4G फोन की कीमत 180 यूएसडी (लगभग 15,000 रुपये) से कम होगी। फिलहाल Redmi Note 12 4G की लॉन्च तारीख के बारे में कोई भी संकेत नहीं है।
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने ट्विटर पर कथित Redmi Note 12 4G के रेंडर
शेयर किए। फोटोज से पता चलता है कि 4G स्मार्टफोन उसी डिजाइन में आएगा जैसे कि सीरीज के अन्य स्मार्टफोन हैं। इस फोन में एक फ्लैट बैक दिया गया है, जिसके टॉप पर एक पॉली कार्बोनेट ग्लास मिलने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में एक रेक्टेंगुलर मॉड्यूल है जिसमें कैमरा सेंसर के लिए 3 अलग-अलग रिंग हैं।
हाल ही में गीकबेंच पर
नजर आए
Redmi Note 12 4G में टॉप सेंटर पर पंच-होल कटआउट के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले है। डिस्प्ले के चारों ओर बेजल्स हैं। कुल मिलाकर यह फोन काफी प्रीमियम नजर आता है। अंभोरे ने फोन की एक लाइव इमेज भी शेयर की है, जिसमें फोन का अबाउट फोन सेक्शन नजर आता है। इससे पता चलता है कि Note 12 4G में Qualcomm Snapdragon 685 SoC मिलेगा। टिपस्टर के मुताबिक, यह Snapdragon 680 SoC का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है।
स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 4GB RAM और 3GB वर्चुअल RAM मिल सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। कैमरा सेटअप के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इस फोन 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।