Redmi K90 के साथ लॉन्च हुआ K90 Pro Max: इनमें है 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और बड़ी बैटरी, जानें कीमत

Xiaomi ने Redmi K90 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन - Redmi K90 और K90 Pro Max चीन में लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन्स में 120Hz OLED डिस्प्ले, 16GB तक RAM, 1TB तक स्टोरेज और 100W फास्ट चार्जिंग जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 23 अक्टूबर 2025 18:55 IST
ख़ास बातें
  • 7,500mAh तक की बैटरी और 100W चार्जिंग के साथ आया K90 Pro Max
  • Pro Max में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और स्टैंडर्ड मॉडल में 8 Elite
  • OLED 120Hz डिस्प्ले और Bose ट्यून स्पीकर है दोनों की खासियतें

Redmi K90 की शुरुआती कीमत CNY 2,599 (लगभग 32,000 रुपये) है

Photo Credit: Redmi

Xiaomi ने अपनी Redmi K90 सीरीज को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं - Redmi K90 और Redmi K90 Pro Max। दोनों स्मार्टफोन्स कंपनी के नए HyperOS 3 (Android 16-बेस्ड) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और इनमें 120Hz OLED डिस्प्ले, 5G कनेक्टिविटी और 100W फास्ट चार्जिंग जैसी हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं। Redmi K90 Pro Max में जहां नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3nm) प्रोसेसर मिलता है, वहीं स्टैंडर्ड Redmi K90 को पिछले साल के Elite चिपसेट से लैस किया गया है। दोनों फोन में Bose ट्यून किया गया 2.1 स्पीकर सिस्टम, 16GB तक RAM, 1TB तक इंटरनल स्टोरेज और हाई-क्वालिटी कैमरा सेटअप मौजूद है।

Redmi K90 Pro Max Price, Availability

Redmi K90 Pro Max की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग 49,000 रुपये) रखी गई है, जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। 12GB RAM + 512GB मॉडल की कीमत CNY 4,499 (करीब 55,000 रुपये), जबकि 16GB RAM + 512GB वेरिएंट CNY 4,799 (लगभग 59,000 रुपये) का है। टॉप-एंड मॉडल 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 5,299 (लगभग 65,000 रुपये) रखी गई है। यह स्मार्टफोन Denim, Golden White और Black कलर ऑप्शन में कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

Redmi K90 Pro Max Specifications

Redmi K90 Pro Max में 6.9-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 3500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और Dolby Vision, HDR10+ सपोर्ट करता है। इसमें TSMC का 12nm AI-पावर्ड D2 डिस्प्ले चिप मौजूद है जो विजुअल्स और एनर्जी एफिशियंसी दोनों को बेहतर बनाता है। फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3nm) चिपसेट दिया गया है। इसके साथ Qualcomm AI Engine भी मिलता है। यह डिवाइस LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज टाइप से लैस है।

Redmi K90 Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP (1/1.31”) प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, 50MP (f/3.0) पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ और 50MP (f/2.4) अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। यह सेटअप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 32MP का HD पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।

फोन को पावर 7,560mAh बैटरी देती है, जो 100W वायर्ड, 50W वायरलेस और 22.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, Galileo, GLONASS, QZSS, NavIC और A-GNSS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 रेटिंग भी दी गई है।

Redmi K90 Price, Availability

Redmi K90 की शुरुआती कीमत CNY 2,599 (लगभग 32,000 रुपये) है, जो 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा 16GB + 256GB, 12GB + 512GB, और 16GB + 512GB मॉडल्स की कीमतें क्रमशः CNY 2,899 (करीब 35,000 रुपये), CNY 3,199 (करीब 39,000 रुपये) और CNY 3,499 (लगभग 43,000 रुपये) रखी गई हैं। सबसे प्रीमियम 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (करीब 49,000 रुपये) है। फोन White, Black, Aqua Blue और Light Purple कलर ऑप्शंस में मिलेगा।

Redmi K90 Specifications

Redmi K90 में 6.59-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,156x2,510 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले फीचर्स लगभग Pro Max मॉडल जैसे ही हैं। यह फोन Snapdragon 8 Elite (Gen 4) चिपसेट से लैस है। इसके साथ 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP (f/1.88) मेन सेंसर (1/1.55”) OIS के साथ, 50MP (f/2.2) टेलीफोटो और 8MP (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा है।

Redmi K90 में 7,100mAh बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स Pro Max मॉडल के समान हैं। फोन का वजन करीब 206 ग्राम और मोटाई 8mm है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300 सीरीज जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, BIS वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स
  3. Honor ने 8mm बॉडी में फिट कर दी 10,000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले लीक हुए Power 2 के स्पेसिफिकेशन्स
  4. Redmi K90 के साथ लॉन्च हुआ K90 Pro Max: इनमें है 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और बड़ी बैटरी, जानें कीमत
  5. OnePlus 15 का प्राइस लीक! OnePlus 13 से होगा इतना सस्ता ...
  6. अंतरिक्ष में दिखा पृथ्वी का नया साथी, अब होंगे 2 चांद?
  7. Panasonic का ये 77-इंच TV केवल एंटरटेनमेंट नहीं, गेमिंग में भी दिला देगा मजे! इस कीमत में हुआ लॉन्च
  8. अब रास्ता देखने के लिए नहीं होगी मोबाइल की जरूरत, Amazon के डिलीवरी एजेंट पहनेंगे AI चश्में
  9. OnePlus Ace 6 लॉन्च से पहले धमाकेदार खुलासा! कंपनी देगी अबतक की सबसे बड़ी, 7800mAh बैटरी, 120W चार्जिंग!
  10. Oppo Find X9s होगा 7000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.