Redmi K80 सीरीज को चीन में जल्द लॉन्च किया जाना है। सीरीज में वेनिला मॉडल के साथ एक Pro मॉडल भी होगा। दोनों Redmi K-सीरीज मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स लगातार लीक किए जा रहे हैं, लेकिन अब कंपनी ने खुद इन मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि करनी शुरू कर दी है। हाल ही में Redmi के एक सीनियर ऑफिशियल ने Redmi K80 Pro के AnTuTu स्कोर का खुलासा किया और साथ ही इसकी कीमत का इशारा भी दिया। Redmi K80 Pro के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने की खबर है और यह चीन में
OnePlus 13 से सस्ता होगा।
चीनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Douyin में Redmi के जनरल मैनेजर, Wang Teng ने
लाइव ब्रॉडकास्ट में Redmi K80 Pro के AnTuTu (10 वर्जन) स्कोर की तुलना उसके कई प्रतिद्वंदियों के साथ की, जिसमें Oppo X8 सीरीज, Vivo X200 सीरीज, OnePlus 13 जैसे स्मार्टफोन शामिल थें। वीडियो में दिखाया गया है कि Redmi K80 Pro ने 3 मिलियन (30 लाख) से ज्यादा का स्कोर हासिल किया। इस दौरान दो अन्य अज्ञात मॉडल्स का स्कोर भी दिखाया गया, जिन्होंने 2.73 मिलियन और 2.83 मिलियन स्कोर हासिल किया। टेस्ट को रूम टेंप्रेचर पर किया गया और इस दौरान स्मार्टफोन मैक्सिमम 49 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर पहुंचा।
वीडियो में यह भी हिंट दिया गया था कि Remdi K80 सीरीज में कोई 'E' वेरिएंट नहीं होगा। बता दें कि Redmi K70 सीरीज में एक K70E नाम से किफायती मॉडल भी पेश किया गया था। वांग ने यह भी बताया कि K80 सीरीज में HyperOS 2 होगा और इसे एन्हांस्ड गेमिंग परफॉर्मेंस और बेहतर टच रिस्पॉन्स के लिए ऑप्टिमाइज किया जाएगा।
इतना ही नहीं, सबसे दिलचस्प बात यह है कि वांग ने वीडियो में कीमत का इशारा भी दिया। इसमें एक व्हाइट बोर्ड में चीनी भाषा में लिखा गया कि K80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स '13' से ज्यादा होंगे, यहां 13 को पीले रंग में लिखा गया है, जो संभवत: iQOO 13 की ओर इशारा हो सकता है। वहीं, नीचे कीमत को '13' से कम बताया गया है और इस बार 13 को लाल रंग से लिखा गया है, जो संभवत: OnePlus 13 हो सकता है। यदि ऐसा सच होता है, तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि Redmi K80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 13 को टक्कर देंगे और इसकी कीमत OnePlus 13 से कम होगी।
Redmi के जनरल मैनेजर द्वारा Douyin पर शेयर किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनग्रैब
Photo Credit: Douyin (Wang Tang)
बता दें कि OnePlus 13 को चीन में 4,499 युआन (करीब 53,000 रुपये) और iQOO 13 को 3,999 युआन (लगभग 47,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। ऐसे में हम Redmi K80 Pro के चीन में इन्हीं कीमतों के बीच में लॉन्च होने उम्मीद करते हैं।