Redmi K70 Ultra में होंगे 4 इन-हाउस चिपसेट! लॉन्च से पहले हुआ खुलासा

टिप्स्टर के अनुसार, फोन में चार इन-हाउस चिप भी होंगे।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 14 जुलाई 2024 13:22 IST
ख़ास बातें
  • टिप्स्टर के अनुसार, फोन में चार इन-हाउस चिप भी होंगे।
  • G1 चिप पावर मैनेजमेंट के लिए होगा। T1 चिप सिग्नल एन्हांसमेंट के लिए होगा।
  • शाओमी पिछले कुछ समय से इन-हाउस चिप अपने स्मार्टफोन्स में दे रही है।

Redmi K70 Ultra का Ice Glass कलर वेरिएंट भी कंपनी लॉन्च करेगी।

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi का Redmi K70 Ultra अपने स्पेसिफिकेशंस के चलते स्मार्टफोन जगत में खूब सुर्खियां बटौर रहा है। फोन में कई धांसू स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं। ऐसा ही एक और खुलासा अब इससे लॉन्च से पहले सामने आ रहा है। शाओमी ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वह फोन का 24GB रैम वेरिएंट भी कंपनी लॉन्च करेगी। इस फोन में 1TB स्टोरेज स्पेस कंपनी देगी। फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट होगा। लेकिन अब एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि इसमें चार अन्य इन-हाउस चिपसेट देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला। 

Redmi K70 Ultra के लॉन्च से पहले एक के बाद एक खुलासे इस फोन के लिए सामने आ रहे हैं। फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट मेन प्रोसेसर के तौर पर देखने को मिल सकता है। अब चीन के पॉपुलर टिप्स्टर Digital Chat Station की ओर एक और खुलासा किया गया है। टिप्स्टर के अनुसार, फोन में चार इन-हाउस चिप भी होंगे। इनमें Surge P2 भी शामिल होगा जो फास्ट चार्जिंग के लिए होगा। G1 चिप पावर मैनेजमेंट के लिए होगा। T1 चिप सिग्नल एन्हांसमेंट के लिए होगा। जबकि D1 चिप स्वतंत्र रूप से डिस्प्ले प्रोसेसिंग के लिए होगा। 

शाओमी पिछले कुछ समय से इस तरह के इन-हाउस चिप अपने स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल करती आ रही है। लेकिन चार इन-हाउस चिप किसी स्मार्टफोन में पहली बार कंपनी इस्तेमाल कर सकती है। फोन के लॉन्च की अधिकारिक डेट का खुलासा होने से पहले यह अपडेट आया है। हालांकि इसके कई स्पेसिफिकेशंस लीक्स में पहले ही सामने आ चुके हैं। यह फोन पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें नई जेनरेशन का 1.5K C8+ स्ट्रेट डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले में नैरो बेजल्स होंगे। रियर में फोन के अंदर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर भी होगा। 

Redmi K70 Ultra का Ice Glass कलर वेरिएंट भी कंपनी लॉन्च करेगी। फोन में खास कूलिंग सिस्टम आने की बात भी कही गई है। फोन में यूजर्स को बेस्‍ट गेमिंग एक्‍सपीरियंस मिल सकता है। कहा गया है कि परफॉर्मेंस बेंचमार्क, फ्रेम रेट और रिजॉल्यूशन के लेवल पर यह बेस्‍ट गेमिंग फोन होगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी इस डिवाइस में देखने को मिल सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  2. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  3. ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, 4 नवंबर से कर पाएंगे ज्यादा चैट, इमेज जनरेट, 4788 रुपये का फायदा
  4. Nothing Phone (3a) Lite का लॉन्च आज, 8GB रैम, बड़ी बैटरी के साथ होंगे धांसू फीचर्स! जानें सबकुछ
  5. Reliance Jio ने कॉर्पोरेट JioFi प्लान किए लॉन्च, फ्री राउटर के साथ फास्ट इंटरनेट और SMS के फायदे
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  2. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  3. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  4. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  5. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  6. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  7. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
  8. क्या है Jio का 51 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जो दो रहा अनिलिमिटेड 5G इंटरनेट
  9. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  10. PAN कार्ड आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक, ये हैं दो आसान तरीके
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.