Redmi K50 Ultra को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रेडमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi K50 Ultra की कीमत
कीमत की बात करें तो
Redmi K50 Ultra के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 यानी कि 35,400 रुपये, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 यानी कि 39,000 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 यानी कि 42,500 रुपये है। जबकि 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 यानी कि 47,200 रुपये है। यह स्मार्टफोन चैंपियन एडिशन (12GB RAM + 512GB ) में आता है, जिसकी कीमत CNY 4,199 यानी कि 49,600 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो K50 Ultra को Black, Blue और Silver कलर में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर 16 अगस्त से शुरू होगा।
Redmi K50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi K50 Ultra में 6.7 इंच की 12 बिट OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,712 x 1,220 पिक्सल, 444PPI, 1,920Hz PWM डिमिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 SoC दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें LPPDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
कैमरा की बात की जाए तो इसमें 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट, वाईफाई 6, ड्यूल बेंड GNSS और एनएफसी दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, IP53 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की जाए तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।