Redmi K20 और Redmi K20 Pro की सेल का नया ठिकाना होगा अमेज़न इंडिया

Xiaomi ने ट्विटर पर अपने Redmi K20 और Redmi K20 Pro हैंडसेट को अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया। हालांकि, अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग में खबर लिखे जाने के वक्त स्मार्टफोन की कीमत अलग थी।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 16 दिसंबर 2019 16:30 IST
ख़ास बातें
  • स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है Redmi K20 Pro
  • रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन हैं
  • स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है Redmi K20 में
Redmi K20 और Redmi K20 Pro को अब अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से खरीदना संभव होगा। रेडमी ब्रांड के दोनों ही स्मार्टफोन अब तक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर बेचे जाते थे। लेकिन अब इन्हें Amazon India पर भी बेचा जाएगा। गौर करने वाली बात है कि अभी कुछ दिन पहले ही चीनी मार्केट में Redmi K30 और Redmi K30 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। बता दें कि रेडमी के20 की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है, जबकि रेडमी के20 प्रो को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाता है।

Xiaomi ने ट्विटर पर अपने रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो हैंडसेट को अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया। हालांकि, अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग में खबर लिखे जाने के वक्त स्मार्टफोन की कीमत अलग थी। अमेज़न इंडिया पर अभी Redmi K20 और Redmi K20 Pro सिर्फ कार्बन ब्लैक रंग में उपलब्ध हैं। चौंकाने वाली बात है कि इस प्लेटफॉर्म पर रेडमी के20 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,480 रुपये में बेचा जा रहा है। जबकि इसकी आधिकारिक कीमत 19,999 रुपये है। इसी तरह से रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 26,200 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि एमआरपी 25,999 रुपये है। उम्मीद है कि ई-कॉमर्स साइट पर जल्द ही आधिकारिक कीमतों को लाइव कर दिया जाएगा।

वहीं, Flipkart और Mi.com पर रेडमी के20 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है। इसका दाम 21,999 रुपये है। वहीं, रेडमी के20 प्रो के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये में बेचा जा रहा है। दोनों ही फोन कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड, ग्लेसियर ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग में भी उपलब्ध हैं।
 

Redmi K20 specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी के20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है।

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है। अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स582 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Advertisement

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
 

Redmi K20 Pro specifications

रेडमी के20 की तरह रेडमी के20 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
Advertisement

अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रेडमी के20 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Buy Buy Sale 2025: Blaupunkt और Kodak स्मार्ट टीवी पर बंपर डील, कीमत मात्र 6,199 रुपये से शुरू
  2. 55, 43, 32 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ Cellecor QLED Smart TV भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  3. करोड़ों Android फोन्स खतरे में! चुटकी में हो सकते हैं हैक, Google ने जारी किया अपडेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. करोड़ों Android फोन्स खतरे में! चुटकी में हो सकते हैं हैक, Google ने जारी किया अपडेट
  2. आपके लैपटॉप, PC में है छिपा हुआ मुफ्त एंटीवायरस, ऐसे करें यूज
  3. Flipkart Buy Buy Sale 2025: Blaupunkt और Kodak स्मार्ट टीवी पर बंपर डील, कीमत मात्र 6,199 रुपये से शुरू
  4. भारत में Apple Watch में आया 'जान बचाने वाला' फीचर! जानें इसके बारे में
  5. 'चांद की रेत' से रॉकेट को पावर! अंतरिक्ष कंपनी Blue Origin ने बनाई AI पावर्ड बैटरी
  6. Realme P4x 5G vs Moto G67 Power 5G vs Redmi 15 5G: जानें 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  7. 6300mAh बैटरी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन हुआ 6200 से भी सस्ता, देखें पूरा ऑफर
  8. Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Nothing Phone 3, CMF Phone 2 Pro जैसे मॉडल्स पर भारी छूट, जानें धांसू ऑफर्स
  9. Poco C85 5G में मिलेंगे 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  10. Bitcoin की गैर कानूनी माइनिंग करने वालों ने मलेशिया में चुराई 1 अरब डॉलर की इलेक्ट्रिसिटी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.