Redmi K20 Pro का नया कलर वेरिएंट लॉन्च हुआ है। हम बात कर रहे हैं समर हनी व्हाइट कलर वेरिएंट की। रेडमी के20 प्रो के इस कलर वेरिएंट को फिलहाल चीनी मार्केट में उतारा गया है। पहले इसे कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेसियर ब्लू रंग में उतारा गया था। फिलहाल, नए कलर वेरिएंट को भारतीय मार्केट में लाए जाने के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं है। रेडमी के20 प्रो के नए कलर वेरिएंट की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी। रंग अलग होने के अलावा नए कलर वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं है। Redmi K20 Pro Summer Honey White वेरिएंट तीन रियर कैमरे, पॉप-अप सेल्फी सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य फीचर्स के साथ आता है।
Redmi K20 Pro Summer Honey White price
रेडमी के20 प्रो का समर हनी व्हाइट कलर वेरिएंट तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 6 जीबी रैम+ 128 जीबी, 8 जीबी रैम+ 128 जीबी और 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमतें क्रमश: 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये), 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,200 रुपये) और 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,200 रुपये) है। नए कलर वेरिएंट की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होने वाली है।
रेडमी के20 प्रो का नया वेरिएंट
मी सीसी9 के व्हाइट कलर वेरिएंट से प्रेरित लगता है। फिलहाल, इस कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में जानकारी नहीं उपलब्ध है।
Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। Redmi K20 Pro स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Redmi K20 Pro में 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें ऐड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम है। अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi K20 Pro में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 256 जीबी तक स्टोरेज है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7x74.3x8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।