Xiaomi का अगला स्मार्टफोन Redmi 10X हो सकता है, जो करीब महीने भर से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। लेटेस्ट खबरों की मानें, तो यह स्मार्टफोन गीकबेंच साइट पर मॉडल नंबर M2003J15SC के साथ लिस्ट हुआ है। हालांकि, इस लिस्टिंग से फोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस फोन के लिए ‘Merlin' कोडनेम का इस्तेमाल किया गया है। पहले इस कोडनेम के साथ यह फोन गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ था, तब से इसे रेडमी 10एक्स की कहा गया था। गीकबेंच की लिस्टिंग में भी इस फोन का सिंगल कोर और मल्टी कोर स्कोर भी लिस्ट किया गया है। यह फोन हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
Geekbench 5.1 लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
Gizmochina द्वारा दी गई, जिसमें फोन Xiaomi M2003J15SC मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। यह लिस्टिंग 11 मई को अपलोड की गई है। फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भी लिस्ट है। लिस्टिंग के मदरबोर्ड सेक्शन में ‘merlinnfc' लिखा हुआ है, जिससे यह साफ होता है कि यह फोन कोई और नहीं बल्कि
Redmi 10X ही है। दरअसल, रेडमी 10एक्स कोडनेम ‘merlin' के साथ हाल ही में Google Play Console
लिस्टिंग में इस्तेमाल हुआ था। यह चीनी रेगुलेटर TENAA के डेटाबेस में भी मॉडल नंबर M2003J15SC के साथ
लिस्ट हो चुका है।
गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें, तो इसमें रेडमी 10एक्स का सिंगल-कोर परफॉर्मेंस 360 है, जबकि मल्टी-कोर परफॉर्मेंस 1,287 है। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर MT6769Z के साथ लिस्ट है, जिसे हीलियो जी70 प्रोसेसर माना जा रहा है। लिस्टिंग में चिपसेट की बेस फ्रीक्वेंसी 1.80 गीगाहर्ट्ज़ दी गई है और रैम 6 जीबी है।
Redmi 10X price and specifications (expected)
रेडमी 10एक्स चीन में CNY 1,499 (लगभग16,000 रुपये) में लॉन्च हो सकता है। अगर कथित रेडमी 10एक्स के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो TENAA और Google Play Console लिस्टिंग से हमे अंदाजा लग चुका है कि इस फोन में हम किस-किस चीज़ की उम्मीद कर सकते हैं। इस फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले, 4 जीबी व 6 जीबी रैम का विकल्प और 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। बात कैमरा सेटअप की करें तो रेडमी 10एक्स में पिछले हिस्से पर चार कैमरे दिए जा सकते हैं। इस मॉड्यूल में 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स मौज़ूद रहेंगे। सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा जिसमें 13 मेगापिक्सल के सेंसर को जगह मिलेगी। इसके अलावा Redmi 10X में जान फूंकने का काम करेगी 5,020 एमएएच की बैटरी।