फोन में 6.85 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट बताया गया है।
RedMagic 11 Air की पहली झलक कंपनी ने एक टीजर में पेश की है।
Photo Credit: Red Magic
RedMagic 11 Air कंपनी के स्लिम गेमिंग स्मार्टफोन में अगला एडिशन होगा। इससे पहले RedMagic 10 Air सीरीज कंपनी ने पेश की थी। नई सीरीज में ब्रांड अपग्रेडेड फीचर्स मिलेंगे। RedMagic 11 Air की पहली झलक कंपनी ने एक टीजर में पेश की है। इसके स्पेसिफिकेशंस अभी पर्दे में रखे गए हैं लेकिन एक ऑनलाइन लीक में मुख्य फीचर्स का खुलासा हो गया है। फोन में 6.85 इंच का OLED डिस्प्ले बताया गया है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकता है। फोन में 24GB तक रैम देखने को मिल सकती है।बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर्स भी लीक में रिवील किए गए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं लेटेस्ट अपडेट।
RedMagic 11 Air के लॉन्च से पहले मेन स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गए हैं। कंपनी ने फोन को लेकर पहला टीजर जारी कर दिया है। इसी के साथ Weibo पर टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचू ने इस फोन सभी मेन फीचर्स का खुलासा कर दिया है। जिसके मुताबिक, फोन में 6.85 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट बताया गया है। इस चिपसेट की पुष्टि Geekbench लिस्टिंग में भी हो चुकी है। फोन ने मल्टीकोर टेस्ट में 9934 पॉइंट्स का स्कोर किया है, जबकि सिंगल कोर टेस्ट में 3075 पॉइंट्स का स्कोर किया है।
RedMagic 11 Air बैटरी कैपिसिटी के बारे में कहा गया है कि डिवाइस 7000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आने वाला है। फोन की मोटाई 7.85mm होगी। इसका वजन 207 ग्राम हो सकता है। इसके अलावा, फोन में 24GB तक रैम देखने को मिल सकती है। यह एक गेमिंग फोन है जिसके चलते कूलिंग सिस्टम की मौजूदगी भी लाजमी हो जाती है।
रेडमैजिक 11 एयर में एक्टिव कूलिंग सिस्टम भी दिया जाएगा जो इसे हीट होने से रोकेगा। कंपनी की ओर से इन सभी स्पेसिफिकेशंस की अधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। लेकिन पहले टीजर का सामने आना बताता है कि यह फोन बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी