Nubia ने गेमिंग स्मार्टफोन लाइनअप में Red Magic 7S और Red Magic 7S Pro को सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन ZTE के सब ब्रांड Nubia के हैं दोनों में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ 16GB तक RAM दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। वहीं दूसरे मॉडल में 165Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके प्रो मॉडल में 120Hz डिस्प्ले के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 135W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Nubia Red Magic 7S और Red Magic 7S Pro की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Nubia Red Magic 7S के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,999 यानी कि करीब 47,400 रुपये है। वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 यानी कि करीब 56,900 रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,499 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 65,200 रुपये है।
कीमत की बात की जाए तो
Red Magic 7S Pro के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,199 यानी कि करीब 61,650 रुपये है। वहीं 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 यानी कि करीब 71,100 रुपये है। वहीं स्पेशल ट्रांसफॉर्मर एडिशन Red Magic 7S Pro के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 यानी कि करीब 77,000 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए 15 जुलाई से उपलब्ध होंगे, लेकिन फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।
Nubia Red Magic 7S के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nubia Red Magic 7S में Android 12 पर बेस्ड Red Magic OS 5.5 दिया गया है। डिस्प्ले के लिए 6.8 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 165Hz है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है।
कैमरा के लिए Red Magic 7S में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Nubia Red Magic 7S Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nubia Red Magic 7S Pro में Android 12 पर बेस्ड Red Magic OS 5.5 दिया गया है। डिस्प्ले के लिए 6.8 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,500mAh की बैटरी है जो कि 135W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।