चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड नूबिया (Nubia) दो नए फ्लैगशिप फोन्स पर काम कर रहा है। इनके नाम Nubia Z70 Ultra और Red Magic 10 Pro बताए जाते हैं। दोनों ही डिवाइसेज में क्वॉलकॉम का नया Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा। Nubia Z70 Ultra एक रेगुलर फ्लैगशिप की तरह आएगा, जबकि Red Magic 10 Pro गेमिंग स्मार्टफोन होगा। जानेमाने चीनी टिप्सटर- डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने Red Magic 10 Pro के साथ आने वाले ‘Red Magic 10 अल्ट्रा' स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां जुटाई हैं। फोन में कुछ ऐसी खूबियां हो सकती हैं, जो इसे सबसे अलग बनाएंगी।
DCS का
कहना है कि Red Magic 10 Ultra में एक बड़ी स्क्रीन मिल सकती है, जोकि 7 इंच की होगी। हालांकि यह कर्व्ड नहीं, बल्कि एक फ्लैट डिस्प्ले होगा, जिसका फ्रंट कैमरा स्क्रीन के पीछे छुपा हुआ होगा और जरूरत पड़ने पर नजर आएगा।
Red Magic 10 Ultra में एक बड़ी बैटरी मिलने का अनुमान है, जो 6600mAh से 7000mAh की हो सकती है। दावा है कि यह गेमिंग और अन्य यूजेस के लिए काफी होगी। दिलचस्प यह है कि नूबिया ने अभी तक इस अल्ट्रा मॉडल के बारे में कुछ नहीं बताया है। कंपनी का लेटेस्ट पोस्टर एक पावरफुल प्रो सीरीज की बात करता है, जिससे Red Magic 10 Ultra के आने की उम्मीद जगी है।
बात करें Nubia Z70 Ultra स्मार्टफोन की तो उसमें भी अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है। डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि Z70 Ultra में Red Magic 10 Ultra से थोड़ा छोटा डिस्प्ले होगा, जो 6.9 इंच का हो सकता है।
Red Magic 10 Pro सीरीज को नवंबर में चीन में लाया जा सकता है, जबकि Z70 Ultra को भी इस साल के आखिर तक ले आए जाने की उम्मीद है। इन फोन्स के बारे में अभी और जानकारी नहीं है। रेड मैजिक सीरीज हमेशा से गेमिंग फोकस्ड रही है। अपकमिंग फ्लैगशिप में कूलिंग के लेवल पर और हार्डवेयर के लेवल पर इम्प्रूवमेंट्स देखने को मिल सकते हैं।