Nubia जल्द ही चीन में गेमिंग स्मार्टफोन की अपनी नई सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, आधिकारिक लॉन्च से पहले सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के जरिए Red Magic 10 Pro+ मॉडल और इसकी बैटरी स्पेसिफिकेशंस की लाइव फोटो सामने आई हैं। यहां हम आपको Red Magic 10 Pro+ के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Red Magic 10 Pro+ आया TENAA पर नजर
आगामी गेमिंग फोन चीन के TENAA सर्टिफिकेशन पर नजर आया था। डाटाबेस को देखते हुए
Red Magic 10 Pro+ के फ्रंट और रियर डिजाइन का पता चला है। इसमें फ्लैट ऐजेस, थिन बॉडी, मिनिमल बेजेल्स, फुल डिस्प्ले और रियर की ओर एक ट्रांसपेरेंट पैनल है। यूजर्स रियर में ऊपर बाईं ओर एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ कैमरा सेंसर भी देख सकते हैं।
हाल ही में Red Magic 10 Pro सीरीज का फुल डिजाइन प्रमोशनल फोटो के जरिए नजर आया था। तो ये रेंडर भी पिछले टीजर के समान हैं। इस फोन का एक खास फीचर इन लाइव फोटो में नजर आया है, वह कैमरा मॉड्यूल है, जो रियर पैनल में नजर आता है। TENAA ऑनलाइन लिस्टिंग ने Red Magic 10 Pro+ की बैटरी डिटेल्स की भी पुष्टि की है।
इसमें ड्यूल बैटरी डिजाइन है जिसमें एक 3,100mAh और दूसरी 3,450mAh कैपेसिटी वाली है। कुल मिलाकर बैटरी कैपेसिटी 6,550mAh है। यह पिछले साल के Red Magic 9 Pro+ के मुकाबले में एक बड़ा अपग्रेड है जिसमें 5,500mAh बैटरी दी गई थी। पिछली अफवाहों में यह भी संकेत मिला था कि फोन में 7,050mAh की बड़ी बैटरी होगी। इस मॉडल को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ BOE डिस्प्ले होगी।