Realme का नया फोन MWC 2020 में पेश किया जाएगा। कंपनी ने युरोप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बार्सिलोना का लोकेशन कॉर्डिनेट साझा किया है। इससे कंपनी द्वारा बार्सिलोना में होने वाले एमडब्ल्यूसी में नया फोन लॉन्च करने का इशारा मिला है। यह कंपनी का पहला ग्लोबल लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने इवेंट में पेश किए जाने वाले फोन की जानकारी नहीं दी है। यदि अंदाजा लगाया जाए तो MWC 2020 में Snapdragon 865 चिपसेट के साथ आने वाला कोई स्मार्टफोन पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी इस बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट में अपना पहला टेलीविजन Realme TV भी पेश कर सकती है।
इस ग्लोबल लॉन्च की जानकारी Realme के
युरोपियन ट्विटर हैंडल के जरिए मिली है। ट्वीट में कंपनी ने यूज़र्स से एक प्रश्न पूछा है कि (अनुवादित) ‘यदि रियलमी ग्लोबल इवेंट करती है तो वो इवेंट कहा होना चाहिए?" और ट्वीट में दिए गए कॉर्डिनेट बार्सिलोना में स्थित Fira Gran Via के हैं जहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस आयोजित होगा। ट्वीट में इवेंट में लॉन्च किए जाने वाले फोन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में हम केवल अंदाज़े ही लगा सकते हैं।
MWC बार्सिलोना की
वेबसाइट के मुताबिक,
Realme अपना इवेंट टेक्नोलॉजी इवेंट के पहले दिन यानी 24 फरवरी को आयोजित करेगी। यह इवेंट लोकल समयानुसार सुबह 10 बजे (भारत में दोपहर 2:30 बजे) शुरू होगा। वेबसाइट में दिए गए विवरण में लिखा है (अनुवादित) "रियलमी 2020 में अपना पहला ग्लोबल इवेंट करने जा रहा है। 5जी के युग में रियलमी दुनिया भर में 5G नेटवर्क की लोकप्रियता को बढ़ावा देगा और ग्लोबल यूज़र्स के लिए शक्ति और शैली के साथ नए 5G फोन लाएगा।” इससे यह साफ हो जाता है कि कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में अपने कुछ 5जी फोन को पेश करने जा रही है।
हाल ही में रियलमी का एक फोन Snapdragon 865 चिपसेट के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu में देखा गया था। याद दिला दें कि पिछले साल दिसंबर में रियलमी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Xu Qi Chase ने
कहा था कि कंपनी स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ फोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।