Realme XT, Realme X, Realme 5 Pro: अगर आपका बजट 20,000 रुपये है और आप इस प्राइस सेगमेंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं तो हमारा आज का यह लेख खास आप लोगों के लिए है। आज लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानकारी देंगे कि भारत में ऐसे कौन-कौन से हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जो 20,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में 8GB RAM और 128 जीबी स्टोरेज से लैस हैं। 20,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में आपको Realme और Oppo ब्रांड के फोन आसानी से मिल जाएंगे। हम साफ कर दें कि ये 20,000 रुपये से कम में मिलने वाले 8GB RAM और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
Realme XT
Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन
रियलमी एक्सटी को लॉन्च कर दिया है। Realme XT Price in India की बात करें तो रियलमी एक्सटी के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है जिसे 18,999 रुपये में बेचा जाएगा।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी का पहला ऐसा फोन है जिसे 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। रियलमी एक्सटी के फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। Realme XT Specifications की अगर बात करें तो फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 712 SoC का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। 4,000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी।
Realme X
रियलमी एक्स की पॉप-अप सेल्फी कैमरे और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme X Price in India की बात करें तो कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Realme X Review in Hindiयाद करा दें कि रियलमी एक्स को जुलाई में भारतीय बाजार में उतारा गया था। रियलमी एक्स की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है। Realme X दो रियर कैमरों के साथ आता है। यहां एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पॉप-अप मॉड्यूल में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर को जगह मिली है। फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme 5 Pro
पिछले महीने Realme 5 के साथ
रियलमी 5 प्रो को भी भारत में लॉन्च किया गया था। Realme 5 Pro Price in India की बात की जाए तो कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसकी कीमत 16,999 रुपये है।
रियलमी 5 प्रो की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। Realme 5 Pro Camera की बात करें तो यह फोन चार रियर कैमरों से लैस है। फोन में जान फूंकने के लिए 4035 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है।
Oppo K3
ओप्पो के3 में गेमबूस्ट 2.0 और डीसी डिमिंग सपोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग के लिए वूक 3.0 सपोर्ट दिया गया है और आंखों की प्रोटेक्शन के लिए यह TUV Rheinland सर्टिफाइड है। Oppo K3 Price in India की बात करें तो 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। याद करा दें कि ओप्पो के3 को इस साल जुलाई में भारतीय बाजार में उतारा गया था।
यह भी पढ़ें-
Oppo K3 Review in Hindiओप्पो के3 की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। फोन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स519 सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का आईएमएक्स471 पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। सॉफ्टवेयर एल्गोरिथ्म का उपयोग करके डार्क शॉट्स को ब्राइट करने के लिए अल्ट्रा क्लियर नाइट व्यू 2.0 फीचर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओप्पो वूक 3.0 तकनीक के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अन्य विकल्प
Vivo V15 Pro
अगर आप अपने बजट को थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो
वीवो वी15 प्रो की कीमत में पिछले महीने
कटौती की गई थी। कटौती के बाद अब इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,990 रुपये में बेचा जाता था। ग्राहक हैंडसेट को Flipkart से खरीद सकते हैं। फोन का एक अन्य वेरिएंट भी है, कटौती के बाद वीवो वी15 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये हो गई है।
Vivo V15 Pro की अहम खासियतों की बात करें तो यह पॉप अप सेल्फी कैमरा से लैस है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटनिंग इफेक्ट्स और एआई आधारित ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में पांचवें जेनरेशन वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर है।
वीवो वी15 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। 3,700 एमएएच की बैटरी है जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।