Realme X50 5G फोन को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। अब रियलमी मोबाइल्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर झू ची चेज़ ने फोन के एक कलर वेरिएंट का खुलासा किया है। कंपनी के इस अधिकारी Realme X50 5G के बैक पैनल की तस्वीर साझा की है। तस्वीर में फोन का व्हाइट ग्रेडिएंट रियर पैनल नज़र आ रहा है। नए कलर वेरिएंट को लॉन्च के वक्त पोलर के नाम से बुलाया जाएगा। बैक पैनल की फोटो से पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में क्वाड कैमरा सेटअप होने का खुलासा हुआ है। इसे टॉप में बायीं तरफ जगह मिलेगी। कंपनी द्वारा रियलमी एक्स50 5जी के साथ Realme X50 5G Youth Edition को भी लॉन्च करने की उम्मीद है।
चेज ने वीबो पर पर बैक पैनल की
तस्वीर साझा की है। इसमें नया कलर वेरिएंट पोलर नज़र आ रहा है। उम्मीद है कि कंपनी 7 जनवरी के लॉन्च इवेंट में और कलर वेरिएंट पेश करेगी। पोलर विकल्प व्हाइट फिनिश वाला है और आइसी लैंडस्केप जैसे दिखने वाले व्हाइट फिनिश भी दिए गए हैं। फोटो में पतला सा फ्रेम भी नज़र आ रहा है। यह इशारा है कि
रियलमी एक्स50 5जी बेहद ही स्लिम होगा। अफसोस की फोन का फ्रंट पैनल नहीं नज़र आ रहा है। लेकिन इसमें दो सेल्फी कैमरे के लिए डुअल होल पंच डिजाइन होने की जानकारी पहले ही मिल चुकी है।
जानकारी मिली है कि फोन में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर, एड्रेनो 620 जीपीयू और 5G SA/ NSA मॉडम होगा। फोन फाइव-डाइमेंशन हीट डिसीपेशन सिस्टम के साथ आएगा।
Realme X50 5G स्मार्टफोन में इनहांस्ड VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी होने का पता चला है। कंपनी का कहना है कि इस तकनीक से बैटरी को 70 फीसदी चार्ज करने में 30 मिनट का वक्त लगेगा। इसका मतलब है कि आप फोन को एक घंटे से कम में फुलचार्ज होने की उम्मीद कर सकते हैं।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, फोन 6.44 इंच के एमोलेड डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 8 जीबी तक रैम, 4,500 एमएएच बैटरी, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 256 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। इसमें पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। फ्रंट पैनल पर दो कैमरे होंगे। यहां 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर हो सकता है।