Realme X2 और Realme Buds Air आज होंगे भारत में लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Realme X2, Realme Buds Air India Launch: रियलमी एक्स और रियलमी बड्स एयर आज भारत में लॉन्च होंगे।

Realme X2 और Realme Buds Air आज होंगे भारत में लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Realme X2, Realme Buds Air India Launch: YouTube पर होगी रियलमी एक्स2 की लाइव स्ट्रीमिंग

ख़ास बातें
  • Realme Buds Air ब्लूटूथ 5.0 के साथ आएगा
  • 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है रियलमी एक्स2 में
  • रियलमी बड्स एयर के बारे में 17 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा
विज्ञापन
Realme X2, Realme Buds Air India Launch: रियलमी एक्स और रियलमी बड्स एयर आज भारत में लॉन्च होंगे। रियलमी एक्स2 को सितंबर माह में चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था, Realme ब्रांड का यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर, 4,000 एमएएच बैटरी से लैस है। रियलमी बड्स एयर कंपनी के पहले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स है, यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को कैसे देख पाएंगे।
 

Realme X2, Realme Buds Air Launch live stream, समय

रियलमी लॉन्च इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर होगी। इवेंट के दौरान दोनों ही डिवाइस की कीमत और उपलब्धता से पर्दा उठाया जाएगा, हमने आपकी सुविधा के लिए खबर के बीच में वीडियो लिंक को ऐम्बेड किया है, इवेंट शुरू होने के बाद वीडियो में दिए प्ले बटन पर क्लिक कर इवेंट को देख पाएंगे।

 

Realme X2 price in India (उम्मीद)

टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने हाल ही में रियलमी एक्स2 की कीमत को लीक किया था जिससे इस बात का पता चला था कि भारत में Realme X2 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 12 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। अगर ऐसा हुआ तो यह पहला ऐसा फोन होगा जो स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 20,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इस बात का भी संकेत दिया गया है कि रियलमी एक्स2 की पहली सेल 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे शुरू हो सकती है।
 

Realme Buds Air price in India (rumoured)

गिज़्मोचाइना द्वारा लीक किए गए लिस्ट के मुताबिक, रियलमी बड्स एयर की कीमत 4,999 रुपये होगी। गौर करने वाली बात है कि प्रोडक्ट को इसी कीमत में कुछ देर के लिए फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया गया था।
 

Realme X2 specifications, features

डुअल-सिम रियलमी एक्स2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन 91.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी/ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

रियलमी एक्स2 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस से लैस है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। यह वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर सेंसर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आते हैं।

Realme X2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर रियलमी एक्स2 का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। रियलमी एक्स2 का डाइमेंशन 158.7x75.2x8.6 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।
 

Realme Buds Air specifications, features

कीमत के अलावा ऑनलाइन साझा किए गए एक लिस्ट में रियलमी बड्स एयर के स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र है। दावा है कि ईयरबड्स में डुअल माइक्रोफोन होंगे, इलेक्ट्रॉनिक नॉयज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ। इस तकनीक की मदद से फोन कॉल करते वक्त एंबियंट नॉयज कम होगा। इसके अलावा आपको 12mm ड्राइवर्स मिलेंगे जिनके बारे में पहले ही “Bass boost” फंक्शन से लैस होने के बारे में बताया गया है।

Realme Buds Air में वियर डिटेक्शन, टच कंट्रोल और लो लेटेंसी गेमिंग मोड जैसे फीचर होंगे। इसके अलावा ईयरबड्स में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा। इसके बारे में 17 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है।

लीक हुए लिस्ट में कलर वेरिएंट के बारे में जानकारी है। इसके अलावा ब्लूटूथ 5.0 का ज़िक्र है। इससे पहले रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने भी बताया था कि रियलमी बड्स एयर वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Realme नई दिल्ली में 17 दिसंबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में रियलमी बड्स एयर के साथ Realme X2 को भी लॉन्च किया जाएगा।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Premium looks, good build quality
  • Good cameras
  • Very fast charging
  • Smooth gaming performance
  • कमियां
  • Low-light video recording could be better
डिस्प्ले6.40 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9 Pie
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony ने की 20 अरब इमेज सेंसर्स की बिक्री, स्मार्टफोन कैमरा ने बढ़ाई डिमांड
  2. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  3. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  4. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  5. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  6. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  7. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  8. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  9. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  10. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »