Realme X2 Pro: रियलमी पिछले काफी समय से अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 प्रो के टीज़र जारी कर रही है, साथ ही कंपनी कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठा चुकी है। अब Realme के एक वरिष्ठ अधिकारी ने Realme X2 Pro के आधिकारिक रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) को साझा किया है। तस्वीर से फोन के डिज़ाइन की झलक देखने को मिली है। इसके अलावा इस बात का भी पता चला है कि Realme X2 के मास्टर एडिशन पर भी काम चल रहा है। फोन हाल ही में टीना पर भी लिस्ट किया गया है जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन जैसे कि डिस्प्ले साइज़, कलर वेरिएंट आदि की जानकारी मिली है।
Realme X2 Pro स्मार्टफोन 15 अक्टूबर को
लॉन्च किया जाएगा और यह फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा, 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले रियलमी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Xu Qi Chase ने रियलमी एक्स 2 प्रो के आधिकारिक रेंडर को
पोस्ट किया है, तस्वीर में फोन के पिछले हिस्से में ग्रेडिएंट ब्लू डिज़ाइन के साथ चार रियर कैमरों की झलक मिली है। Xu Qi Chase ने बताया कि इस कलर वेरिएंट को Poseidon कहा जाएगा।
Realme X2 Pro: रियलमी एक्स2 प्रो के चार कलर वेरिएंट होंगे
Photo Credit: TEENA
रियलमी ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर इस बात की
पुष्टि भी की है कि कंपनी इसके मास्टर एडिशन पर भी काम कर रही है। Realme का आगामी फ्लैगशिप फोन लॉन्च से पहले टीना पर भी लिस्ट किया गया है।
टीना लिस्टिंग के अनुसार, Realme X2 Pro के चार कलर वेरिएंट होंगे, ब्लू, ग्रे, रेड और व्हाइट।
टीना डेटाबेस पर लिस्ट अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, यह बात पहले ही कंफर्म है कि फोन में
स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया जाएगा जिसकी स्पीड 2.96 गीगाहर्ट्ज़ होगी। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है। कैमरा की बात करें तो Realme X2 Pro के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे, इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हो सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 90हर्ट्ज़ होगा। फोन में जान फूंकने के लिए 3,900 एमएएच की बैटरी (2 x 1,950mAh) हो सकती है जो
50 वॉट सुपरवूक फ्लैश चार्ज तकनीक सपोर्ट के साथ आ सकती है।
टीना पर आगामी Realme फोन की लंबाई-चौड़ाई 161x75.7x8.7 मिलीमीटर और वज़न 199 ग्राम है। टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने
ट्वीट कर Realme X2 Pro की कीमत के बारे में बताया है। रियलमी एक्स2 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,000 चीनी युआन (लगभग 30,000 रुपये) हो सकती है।